नागदा - रहवासी क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाने की नागरिकों ने एसडीएम, सीएमओ को की शिकायत



Nagda(mpnews24)।   चंबल मार्ग के रहवासी क्षेत्र में एक आवासीय मकान पर व्यवसायिक रूप से मोबाईल फोन टावर लगाऐ जाने का विरोध क्षेत्र के रहवासियों द्वारा किया गया है। चंबल मार्ग के रहवासियों ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में की है। क्षेत्र के रहवासियों ने लिखित आवेदन दर्जनों रहवासियों के हस्ताक्षर सहित एसडीएम एवं मुनपा अधिकारी को सौंपकर तत्काल मोबाईल डावर लगाऐ जाने के कार्य को रोके जाने की मांग की है।

क्या है मामला
मामले में पूर्व पार्षद शरद चैहान, संजय चैहान, फिरोज एहमद शेख, मो. शादाब कुरैशी, इमरान शाह, जमील शाह, मेहराज शाह, नईमउद्दीन, इरफानउद्दीन, साबिर शाह, रईस शाह, शाहनवाज बाला कुरैशी, गुलरेज एहमद शेख, जाकीर हुसैन, तौहिद हुसैन, हकीम शाह, रफीक शाह, अमजद शाह सहित दर्जनों क्षेत्र के रहवासियों ने लिखित आवेदन पर हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा है। इसी प्रकार का आवेदन मुनपा अधिकारी को भी सौंपा गया है। जिसमें मांग की गई है कि चंबल मार्ग नागदा के समस्त रहवासीगण अनुरोध करते हैं कि चंबल मार्ग स्थित ब्रजवासी धर्मशाला के समीप मिर्जा स्टोन नामक प्रतिष्ठान पर टावर लगाया जा रहा है। उक्त टावर से क्षेत्र के रहवासियों के जीवन पर काफी दुश्प्रभाव पडने की आशंका है। साथ ही रहवासी आवास पर व्यवसायिक मोबाईल टावर को लगाया जा रहा है। उक्त टावर के लगने से जिनका मकान है उन्हें तो मोटी कमाई होगी लेकिन क्षेत्र के रहवासियों के शरीर पर इसके घातक परिणाम होंगे। क्योंकि मोबाईल टावर से तरंगे निकलती है जो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक मानी गई है। नागरिकों का कहना है कि शासन के विभिन्न विभागों के निर्देश हैं कि मोबाईल टावर से मानव जीवन पर काफी प्रभाव पडता है तथा कई प्रकार की बिमारी आदि भी होती हैं। ऐसे में मोबाईल टावर के कार्य को तत्काल रोके जाने की मांग क्षेत्र के रहवासियों ने अधिकारियों से की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget