नागदा - आत्मनिर्भर भारत की पहल पर स्नेह में शुरू होगा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र दिव्यांग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवा होंगे लाभान्वित



Nagda(mpnews24)।  दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त विकास निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत शीघ्र की जावेगी।

स्नेह संस्थापक पंकज मारु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की तर्ज पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत के निर्देश से दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने हेतु निगम द्वारा स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से योजना शुरू की गयी है। क्षेत्र के इन वर्गों के युवाओं को स्नेह के समीप स्थापित इस स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से कन्साइनमेंट ट्रेकिंग, टेलरिंग तथा रिटेल सेल्स असिस्टेंट के ट्रेड में 30-30 के बैच में कौशल प्रशिक्षण नई दिल्ली की नवज्योति ग्लोबल सोल्यूशन द्वारा दिया जावेगा।

तीन माह के इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र तथा स्टाइपेंड प्रदान कर उनके स्वरोजगार एवं नियोजन हेतु भी सहयोग प्रदान किया जावेगा। केंद्र का संचालन विशेष रूप से तैयार किए गए सर्व सुविधा युक्त कंटेनर में होगा। केंद्र को प्रारंभ करने हेतु मंगलवार को निगम के मुख्य प्रबंधक (परियोजना) मनु मिश्रा ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

निगम द्वारा नागदा क्षेत्र के युवाओं हेतु दी गई इस महती सौगात पर मिश्रा का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिश्चियन एवं परियोजना अधिकारी महेश चन्द्र राठौड़ ने युवाओं से उपरोक्त केंद्र के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु श्रीराम कॉलोनी स्थित स्नेह पर सम्पर्क कर पंजीयन कराने की अपील की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget