नागदा - दिवंगत शिक्षक अध्यापक वर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के नियमों का हो सरलीकरण- विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में 2014 के पश्चात दिवंगत शिक्षक अध्यापक वर्ग के आश्रितों को शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति देने के नियम अत्यंत जटिल बना दिए जाने से क्षैत्र के ही नहीं सम्पूर्ण प्रदेश के अनुकम्पा पात्रताधारी परेशान है।

श्री गुर्जर ने कई बार मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, आयुक्त लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन को पत्र लिखकर अवगत कराया कि शिक्षा विभाग में स्वर्गीय शिक्षक, अध्यापक की मृत्यु पर उसके आश्रित सदस्य को बिना किसी बंधन के अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए। पूर्व कांग्रेस की सरकार ने पात्रता परीक्षा उतीर्ण को संविदा शिक्षक के पद पर चयन का मापदण्ड निर्धारित किया था 2011-12 के चयनितों को संविदा शिक्षक के पद पर 2014 तक अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की उसके पश्चात संविदा शिक्षक जो चयनित थे उनकी सूची पूरी हो गई पश्चात कमलनाथ सरकार ने 31 हजार शिक्षकों को पात्रता परीक्षा में चयन किया और सरकार गिर गई। पश्चाात की भाजपा सरकार ने उन चयनित शिक्षकों को नौकरी नहीं दी इस कारण अनुकम्पा के सैकडों प्रकरण लम्बित है वहीं नियम भी काफी जटिल है विधानसभा में यह मामला पहुंचते ही सरकार ने अनुकम्पा नियुक्ति देने में सरलता प्रदान करते हुए उपसचिव पीके ंिसह स्कूल शिक्षा ने 01ध्02ध्2021 को बिना प्रशिक्षित डी.एड.ध्बी.एड. को भी अनुकम्पा नियुक्ति प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर दी जा सकती है। वहीं खेल युवक कल्याण विभाग से पुछा कि प्रदेश स्तर, राष्ट्र स्तर एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया उन्हें शासन प्रोत्साहित सहायता अथवा शासकीय नौकरी दें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget