नगदा - श्री रामकथा व्यास पूज्य कृष्णप्रियाजी के नगर आगमन पर श्याम परिवार ने स्वागत कर अगुवाई की
Nagda(mpnews24)। बुधवार से उन्हेल में आयोजित होने वाली नो दिवसीय श्रीराम कथा के लिए वृन्दावन से कथा व्यास पूज्य श्री कृष्णप्रिया शाम 5.15 गोल्डन टेंपल मेल से नागदा स्टेशन पहुचीं। जहाँ नगर के श्याम प्रेमियों द्वारा उनकी अगुवाई कर भव्य स्वागत किया गया। राधेश्याम पोरवाल, संगीत पोरवाल के जवाहर मार्ग स्थित निवास पर भी पूज्य श्री का भावपूर्वक स्वागत किया गया। आयोजन समिति के उन्हेल से पधारे सचिन पाटनी, छाया पाटनी, पंकज नामदेव, पंकज अग्रवाल, निलेश मेहता, राधा पांचाल, सत्यनारायण राठौर, स्वाति शर्मा, लता शर्मा, राखी पोरवाल, वन्दना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post a Comment