नागदा - चोरी का सामान खरीदने के आरोप में रतलाम पुलिस दो व्यापारियों को नागदा से ले गई
Nagda(mpnews24)। वर्ष 2020 में माणकचैक थाने में पंजीबद्ध अपराध क्र. 95 में चोरी के आरोपीयों की निशानदेही पर रतलाम पुलिस की टीम मंगलवार की शाम को जन्मेजय मार्ग स्थित सर्राफा बाजार से दो व्यापारियों को अपने साथ रतलाम ले गई है। मामले में चोरी के आरोपीयों को साथ लेकर नागदा पहुॅंचे माणकचैक थाने के उपनिरीक्षक श्री डावन ने बताया कि निम्बोदिया ग्राम के आरोपीयों द्वारा रतलाम जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उन्हें चुराए गए गहनों को नागदा में बेचे जाने की बात कही है तथा जन्मेजय मार्ग स्थित दो दुकान संचालकों को आभुषण विक्रय किए जाने पर उनकी निशानदेही पर व्यापारियों को पुछताछ हेतु रतलाम ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपीयों ने व्यापारियों को 800 ग्राम के लगभग सोना नागदा के ज्वेलर्स मन्नालाल एण्ड सन्स तथा खाचरौद वाला के यहाॅं बेचना बताया है। पुलिस दोनों ही व्यापारियों को अपने साथ रतलाम ले गई है।
Post a Comment