नागदा - नागदा में भी पेट्रोल शतक लगाने को आतुर सिर्फ 12 पैसा दूर बुधवार को 99 रूपये 88 पैसे प्रति लीटर रहा भाव



Nagda(mpnews24)।  देश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ रहे हैं। बीते 24 दिनों पर ही गौर किया जाऐ तो पेट्रोल के दाम 5-6 रूपये बढ चुके हैं। साथ ही डीजल के दामों में भी इसी प्रकार से बढोत्री हो रही है। जिसके चलते आवश्यक वस्तुओं के दाम भी निरंतर बढते ही जा रहे है। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भूगतना पड रहा है तथा आम नागरिकों की रसोई से लेकर प्रतिमाह का बजट भी बिगड गया है। वर्तमान में कच्चे तेल के दाम भी कम है बावजुद इसके केन्द्र एवं राज्य की सरकारों द्वारा अत्यधिक कर लगा कर आम जनता की कमर तोड दी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ सरकार जनता को देने के बजाए अपनी तिजोरी भर रही है। वर्तमान में अंतराष्ट्रीय बाजार में जो दरें कच्चे तेल की है उसके तहत पेट्रोल 50-60 रूपये प्रति लीटर से अधिक कीमत का नहीं है। ऐसे में सरकार को जनता को मुल्य कम कर राहत देना चाहिए।

लगातार बढ रहे दाम
वर्ष 2021 के प्रारंभ के साथ ही लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है। पेट्रोल जहाॅं 3 फरवरी को 94 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर था वहीं 24 फरवरी मंगलवार को एसआर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की दरें 99.88 रूपये प्रति लीटर रही। ऐसे में पेट्रोल के दाम नागदा में भी शतक लगाने से मात्र 12 पैसे ही दूर हैं। लगातार बढ रहे पेट्रोलीयम पदार्थो के दामों से जनता हलाकान हो चुकी है।

डीजल के दामों में भी लगातार हो रही वृद्धि
पेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। क्षेत्र में डीजल 3 फरवरी को 84 रूपये 85 पैसे प्रति लीटर था वहीं वर्तमान में डीजल की दरों में भी काफी इजाफा हो चुका है तथा डीजल लगभग 90 रूपये प्रति लीटर पर विक्रय किया जा रहा है। ऐसे में कृषि उपकरणों के साथ-साथ माल वाहक वाहनों के संचालकों के लिए भी बडी परेशानी खडी हो गई है तथा आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में आना वाला व्यय भी काफी बढ गया है ऐसे में कई वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।

घरेलु गैस के दामों में भी भारी इजाफा, सब्सीडी भी लगभग खत्म
पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलु गैस सिलेण्डर के दामों में भी भारी इजाफा हो गया है। कुछ समय पूर्व 650 रूपये में मिलने वाला गैस सिलेण्डर फरवरी माह में 828 रूपये की दरें पार कर चुका है। इतना ही नहीं शासन द्वारा पूर्व में 200 से 250 रूपये तक की सब्सीडी भी घरेलु उपभोक्ताओं को दी जाती थी वह भी वर्तमान में लगभग खत्म की जा चुकी है तथा मात्र 40 से 50 रूपये की सब्सीडी सरकार द्वारा दी जा रही है। जिसके चलते आम नागरिकों के रसोई का बजट भी बिगड गया है।

बाॅक्स
लगातार बढ रहा टैक्स, सरकार भर रही जेब

पिछले 5 साल की तुलना करें तो पेट्रोल पर 2014 में एक्साइज ड्यूटी महज 9.48 रुपए प्रति लीटर थी, जो 2020 तक बढ़कर 32.9 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है. वहीं, डीजल पर 2014 में महज 3.56 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगती थी, अब यह 31.83 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। इसी प्रकार केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने पेट्रोलीयम पदार्थो पर टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की है। ृ
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget