विधायक गुर्जर ने विधानसभा में उठाया मामला
विधायक गुर्जर द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री से विधानसभा प्रश्न किया था कि 18 मार्च 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में किन-किन विषय-प्रस्ताव पर मंत्रि-परिषद द्वारा क्या-क्या निर्णय लिये गये है? प्रत्येक मंत्री-परिषद आदेश आयटम, विषय पर लिए गए निर्णय का पृथक-पृथक विवरण दें। क्या यह सही है कि 18 मार्च 2020 को आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रि-परिषद द्वारा नागदा, मेहर, चांचोडा को जिला बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास करने का निर्णय लिया गया था? विवरण दें।
मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
विधायक गुर्जर द्वारा किए गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा अवगत कराया कि सरल क्रं. 7 में राजस्व विभाग के अन्तर्गत नवीन जिलों नागदा, मैहर, चांचोडा का गठन तथा लिये गये निर्णय अनुसार वर्तमान उज्जैन जिले की सीमाओं को परिवर्तित करते हुए उसमें से नवीन जिला नागदा को गठित किये जाने की सैद्धातिंक स्वीकृति दी जाये तथा म.प्र. भु राजस्व संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा नवीन जिलों के गठन हेतू अंगे्रतर कार्यवाही की जाये। मंत्री परिषद की मिटिंग में कुल 11 प्रस्ताव पास किये गये।
गुर्जर ने की गजट नोटिफिकेशन किए जाने की मांग
विधायक श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री चैहान से मांग की है कि नागदा को जिला बनाने की कार्यवाही को आगे बढाते हुए नागदा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन कर दावे-आपत्ति आमंत्रित की जाये। जिससे नागदा जिला बन सके। नगर की जनता आपकी आभारी रहेगी।
Post a Comment