Nagda(mpnews24)। गुरूवार को साकार गु्प द्वारा नयी पहल की शुरुआत हुई पिछले कई सालों से गरीब वर्ग की महिलाओं एवं बच्चियों को निशुल्क सिलाई, कड़ाई, मेंहदी, डांस, सेल्फ डिफेंस, कुकिंग जैसी कई गतिविधियां सिखाईं जा रही है, अब कम्प्यूटर शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। इस कार्य को बढ़ाने के लिए नागदा नगरवासियों से सहयोग लिया जा रहा है। चेतन यादव के द्वारा 5100 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर आभार संस्था द्वारा माना गया कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष दिनेश यादव, आशा बैरागी, किरण चैहान, निलू राठौर, कविता विश्वकर्मा, टीना चैहान, प्रियंका निषाद, पूजा गोयल, दिव्यानी बड़गोतिया, शिवानी चावंड, रामकन्या मालवीय, रानी नायर, अंजली मालवीय सभी मौजूद रहे।
Post a Comment