नागदा - फीस माफी को लेकर अभिभावक कल्याण संघ ने दिया एसडीएम कार्यालय पर धरना विधायक गुर्जर ने दिया समर्थन और अभिभावको की मांग को विधानसभा में उठाने का किया वादा



Nagda(mpnews24)।   गुरूवार को अभिभावक कल्याण संघ के सैकड़ो अभिभावकगण अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष स्कूल फीस माफी हेतु धरना प्रदर्शन किया गया।

कोरोना काल में स्कूल ही नहीं लगे फिर भी हो रही फीस वसुली
अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चैहान ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 कोरोनाकाल होने के कारण विद्यालयो का संचालन भौतिक रूप से नहीं हो रहा था बाद में शिक्षा विभाग के निर्देशों, द्वारा सितम्बर माह से कई विद्यालयों में ऑनलाईन पढ़ाई चालू की गई। कोरोनाकाल में अभिभावकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा, नागदा एक औद्योगिक शहर है ऐसे में उद्योगो द्वारा लगभग साढ़े तीन हजार ठेका श्रमिको को काम से बंद कर रखा है, ऐसी परिस्थिति में अभिभावक व ठेका श्रमिक भाईयों के सामने बहुत ही ज्यादा आर्थिक परिस्थितियों की मार पड़ रही है और विद्यालयों द्वारा पुरे साल की फीस की मांग की जा रही है।
अभिभावक ट्यूशन फीस भरने में भी असमर्थ
कोविड का प्रकोप लगातार जारी है ऐसी स्थिति में व्यापार-व्यवसाय बन्द होने के कारण लोगो को कई तरीके से आर्थिक संकटो का सामना करना पड रहा है। विद्यालयो द्वारा पूर्ण ट्यूशन फीस की मांग की जा रही है। किन्तु आर्थिक मजबूरियो के कारण अभिभावक फीस भरने में असमर्थ है।

बाॅक्स
विधायक ने भी दिया अभिभावकों का साथ, स्वयं बैठे धरने पर

धरना प्रदर्शन के दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चला जिसमें विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, बिरलाग्राम मण्डल अध्यक्ष अजय शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे और अभिभावक कल्याण संघ को अपना समर्थन दिया। साथ ही विधायक गुर्जर ने अभिभावको की मांगो को आगामी विधानसभा सत्र जो कि 22 फरवरी को प्रारंभ हो रहा है में उक्त मामला विधानसभा में उठाने का वादा किया और कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही अभिभावको के साथ है और अभिभावको की हर लड़ाई में अभिभावको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।

सोमवार तक प्रशासन करे सभी विद्यालय संचालकों से बैठक
तहसीलदार संतोष गुहा अभिभावको से चर्चा करने धरना स्थल पर पहुंचे तो अभिभावक कल्याण संघ ने तहसीलदार से कहा कि आप सोमवार तक सभी स्कूलो के साथ मीटिंग कर फीस में रियायत दिलवाने का प्रयास करे नहीं मंगलवार को जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर धरना दिया जावेगा। तहसीलदार ने सभी स्कूलो से मीटिंग कर फीस में रियायत दिलवाने हेतु आश्वासन दिया साथ ही अभिभावको की मांग को शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों को पहुंचाने का कहा।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सचिव श्रीमती शिल्पा गुप्ता, सुबोध स्वामी, राजा कर्नावट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिला मेघा धवन, हेमलता शाक्य, जगदीश मिमरोट, स्वदेश क्षेत्रीय, लोकुमल खत्री, योगेश मीणा, जेपी मल्लाह, शशिकला क्षत्रीय, शोभना, उर्वशी राठौर, गौराबाई मीणा, मीना सिंगोटिया, कलाबाई, लक्कीसिंह, तरूण गेहलोत, जसवीर कौर, श्याम नन्हेरा, कविता नन्हेरा, शैलेन्द्र सिंगोटिया, निर्मल जैन, निखिल मेहता सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget