नागदा - नागदा-खाचरौद क्षैत्र में नवीन गेहूॅं पंजीयन केन्द्रों की स्वीकृति का मामला विधानसभा में उठा



Nagda(mpnews24)।  नागदा-खाचरौद क्षैत्र में नवीन गेहूॅं पंजीयन केन्द्रों की स्वीकृति के संबंध में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा विधानसभा में पुछे गये प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी है कि क्षैत्र के 7 सेवा सहकारी संस्थाओं के प्रेषित प्रस्ताव को विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है अन्य जानकारी भी विधायक श्री गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में शासन के मंत्री द्वारा दी गई है।

खाद्य मंत्री ने दिया प्रश्न का जवाब
श्री गुर्जर ने बताया कि विधानसभा प्रश्न के उत्तर में खाद्य मंत्री द्वारा अवगत कराया कि रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मुल्य पर गेहूॅं उपार्जन हेतू ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन केन्द्र स्थापित करने हेतू खाचरौद-नागदा तहसील के सेवा सहकारी संस्था कनवास, बेडावन्या, कमठाना, रोहलखुर्द, बनबना, आक्यानजीक व बेडावन के प्रेषित प्रस्तावों को संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति भोपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। पंजीयन केन्द्र कनवास का प्रस्ताव यथावत रखा गया है।

उमरना, नंदियासी में नवीन केन्द्र बनाने हेतू प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया गया है कि जिला उपार्जन समिति उज्जैन द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण उपरांत उमरना (संस्था नायन), नंदियासी में नवीन केन्द्र बनाये जाने हेतू प्रस्ताव संचालनालय खाद्य को प्रेषित किया गया। नंदियासी नवीन केन्द्र एवं आक्याजागीर को यथावत पंजीयन केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की गई एवं केन्द्र बनाया गया है। सेवा सहकारी संस्था नायन के मुख्यालय उमरना में पंजीयन केन्द्र बनाया गया है एवं उमरनी ग्राम संस्था नायन का ही ग्राम होने, ग्राम बरखेडा जावरा पूर्व से संचालित केन्द्र घिनौदा के निकटतम (4 कि.मी.) होने से इन दोनो ग्रामों पंजीयन केन्द्र बनाने का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। वहीं ग्राम बुरानाबाद में स्व सहायता समूह को उपार्जन केन्द्र बनाना प्रस्तावित है आदि जानकारी विधानसभा में माननीय मंत्री द्वारा दी गई है।

प्रश्न कर शासन से मांगी थी जानकारी
श्री गुर्जर द्वारा सदन में प्रश्न पुछा गया था कि कलेक्टर (खाद्य) उज्जैन द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मुल्य पर गेहूॅं उपार्जन कार्य हेतू जिले में नवीन गेहूॅं पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण एवं अनुमति हेतू खाचरौद-नागदा तहसील के सेवा सहकारी संस्था कनवास, बेडावन्या, कमठाना, रोहलखुर्द, बनबना, आक्यानजीक व बेडावन के पे्रषित प्रस्ताव को संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति भोपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है? क्या कनवास में प्रस्ताव को यथावत रखा गया है? यदि नहीं तो क्यों? कारण सहित विवरण दें तथा प्रश्नकर्ता द्वारा किसानों की मांग अनुसार ग्राम बरखेडा जावरा, उमरनी या भगतपुरी, बुरानाबाद, नंदियासी में नये केन्द्र खोलने व आक्याजागीर में केन्द्र यथावत रखने हेतू कलेक्टर उज्जैन व संचालक खाद्य को प्रस्ताव पे्रषित किए गए थे? यदि हाॅं तो क्या स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है? विवरण दें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget