Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार की पहल पर किए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मीयों को टीके लगाऐ जा रहे है। स्थानिय ग्रेसिम खेल परिसर में गुरूवार को भी निजी चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मीयों को टीके लगाऐ गए। इसी क्रम में इन्दुभाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पिटल के लेब टेक्निशियन हरीश तिवारी को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने टीकाकरण सेंटर पर बनाऐ गए सेल्फी पाईंट पर सेल्फी भी ली।
Post a Comment