Nagda(mpnews24)। गौपाल गौशाला की ग्राम भिलसुडा में स्थित बीड जहाॅं 50 बीघा जमीन पर उगी घास पर रविवार की दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी के चलते 20 बीघा में उगी हुई घास पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गई। घास गौपाल गौशाला में रखी जाने वाली गायों के लिए उगाई जाती थी। बताया जाता है कि जिस स्थान पर जमीन पर घांस उगी हुई थी वहाॅं न तो कोई हाई टेंशन लाईन थी और ना ही अन्य कोई कारण से आग लग सकती थी। ऐसे में किसी शरारती तत्व द्वारा उक्त आगजनी की घटना को अंजाम देने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिलसुडा में स्थित बीड पर गौपाल गौशाला में रखी जाने वाली गायों के लिए लगभग 50 बीघा जमीन पर घांस उगाई जाती है। बताया जाता है कि उक्त घांस गौशाला की गायों के खाने में उपयोग में आती है। 20 बीघा बीड में कई कुंटल घास के जल जाने से गायों को आगामी समय में भोजन आदि के लिए समस्या का सामना करना पडेगा। बताया जाता है कि आग इतनी ज्यादा थी कि उसे बुझाने के लिए दो स्थानों की फायर बिग्रेड को बुलाना पडा। इससे पूर्व ग्रामीणजनों एवं वहाॅं पर कार्यरत लोगों द्वारा दवाई छिटने के टेंकर में पानी भरकर आग को आगे बढने से रोका जिसका परिणाम रहा कि क्षेत्र में खडी फसलों में आग नहीं लग पाई। बताया जाता है कि जिस स्थान पर आगजनी की घटना हुई है वहाॅं न तो कोई हाई टेंशन लाईन है और ना ही अन्य कोई ऐसी चिज दिखाई दी जिससे आग लग सकती है। मामले में शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिए जाने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
Post a Comment