वरिष्ठ व्यवसायी रमेश मोहता ने बताया कि जीएसटी में पुरानी विसंगतियां बहुत अधिक है जिसमें सुधार आवश्यक है उस पर नये कानुन और लाये गये है जो कि व्यापारी विरोधी है। इसमें सुधार हेतु एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को शाम 4 बजे दिया जायेगा।
इन संगठनों ने बुलाया बन्द
नागदा बंद का समर्थन नगर के व्यापारी संगठनों नागदा व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन, मिठाई व्यापारी एसोसिएशन, बुक व स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन, नमकीन व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, बीज खाद व्यापारी एसोसिएशन, ऑटो डील एसोसिएशन, नागदा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, अनाज व्यापारी एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी संगठनो ने किया है।
इन्होंने की बंद की अपील
नागदा बंद को सफल बनाने की अपील हनुमानप्रसाद शर्मा, विरेन्द्र जैन बिन्दु, दिनेश अग्रवाल, दिलीप कांठेड़, मनोज राठी, महेन्द्र राठौर, देवेन्द्र सेन, सुरेन्द्र कांकरिया, सुभाष गेलड़ा, जगदीश मेहता, निलेश चैधरी, दीपक जैन दलाल, सज्जनसिंह शेखावत, किरण पोरवाल, नंदकिशोर पोरवाल, घनश्याम राठी, दीपक दलाल, राधेश्याम पोरवाल, नरेन्द्र राठी, गोपाल मोहता, कैलाश पोरवाल, बसन्तीलाल मेहता, शिवनारायण प्रजापत, अरविन्द नाहर, बद्रीलाल पोरवाल, योगेश शुक्ला, श्याम शेखावत, मोतीसिंह शेखावत, मोहनसिंह ललावत, नाहरू पानवाले, बद्रीलाल पोरवाल, नीरज सेनी, आशीष चैधरी, गोपाल सलूजा, शौकत मोहम्मद, ललीत खण्डेलवाल, बृजमोहन टांक, सुनील जायसवाल, राजेश गगरानी, अभिषेक कोलन, चन्दु टिलवानी, शकील भाई, बाबुलाल धनोतिया ने की है।
बाॅक्स
नगर बंद को कांग्रेस का समर्थन
26 फरवरी शुक्रवार को व्यापारी संगठन के आह्वान पर किए जा रहे नगर बंद को कांग्रेस द्वारा समर्थन दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधे जायववाल ने बताया कि जीएसटी कानून में केन्द्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन के कारण व्यापारी व ट्रांसपोर्टरों को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पडेगा। जिसको लेकर व्यापारी साथी व ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारी हित व जनहित में किए जा रहे इस बंद को कांग्रेस समर्थन करती है।
Post a Comment