प्राचार्य डाॅ. रेड्डी ने कैडेट्स को एनसीसी का मतलब समझाते हुए कैडेट्स को राष्ट्र के लिए योगदान करने हेतु प्रेरित किया। बटालियन प्रमुख कर्नल अहलावत ने एनसीसी कोर्स के बाद केरियर बनाने के बारे में जानकारी दी एवं केडेट्स को रेग्युलर होने के निर्देश दिए।
सी-सर्टीफिकेट के लिए शिविर 21 फरवरी को संचालित किया गया। शिविर के दौरान मेजर सुरेन्द्रसिंह चैहान, सुबेदार जलवीरसिंह, हवलदार चन्द्रपालसिंह, किशनसिंह का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन के साथ कैडेट्स को जरूरी ट्रेनिंग प्रदान की। संस्था के एनसीसी प्रभारी डाॅ. केसी मिश्रा ने महाविद्यालय में शिविर के आयोजन से खुशी जताई।
Post a Comment