नागदा - शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी शिविर का हुआ समापन



Nagda(mpnews24)।  स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी बी-सर्टीफिकेट शिविर का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक किया गया। शिविर के दौरान कैडेट्स को संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डाॅ. पीबी रेड्डी तथा 21वीं म.प्र. बटालियन रतलाम के कमान्डींग आॅफिर कर्नल एचपीएच का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

प्राचार्य डाॅ. रेड्डी ने कैडेट्स को एनसीसी का मतलब समझाते हुए कैडेट्स को राष्ट्र के लिए योगदान करने हेतु प्रेरित किया। बटालियन प्रमुख कर्नल अहलावत ने एनसीसी कोर्स के बाद केरियर बनाने के बारे में जानकारी दी एवं केडेट्स को रेग्युलर होने के निर्देश दिए।
सी-सर्टीफिकेट के लिए शिविर 21 फरवरी को संचालित किया गया। शिविर के दौरान मेजर सुरेन्द्रसिंह चैहान, सुबेदार जलवीरसिंह, हवलदार चन्द्रपालसिंह, किशनसिंह का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन के साथ कैडेट्स को जरूरी ट्रेनिंग प्रदान की। संस्था के एनसीसी प्रभारी डाॅ. केसी मिश्रा ने महाविद्यालय में शिविर के आयोजन से खुशी जताई।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget