Nagda(mpnews24)। वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ के संरक्षक सुल्तानसिंह शेखावत के नेतृत्व में ईपीएफओ पेंशन बढ़ोतरी में देरी के खिलाफ श्रमिको द्वारा सरकार व सभी सांसदो को आवेदन के जरिये जगारे के लिये भरे जा रहे फार्म को श्रमिको की मांग पर 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। फार्म भरने का समय 7 दिन निर्धारित किया गया था। इस समय तक हमारो श्रमिक पेंशनरों ने स्वेच्छा से फार्म भरे, लेकिन अब भी कई श्रमिक यह कहकर डे केअर पर फार्म भरने के लिये आ रहे है कि हमें अभी-अभी पता चला है। अतः महासंघ ने सभी पेंशनरो की मांग पर फार्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी कर दी गई है।
श्रीराम कॉलोनी स्थित डे केअर पर यह संकल्प फार्म रविवार को छोड़कर पूरे दिन 28 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। आधार कार्ड नंबर, पीपीओ नंबर एवं मोबाईल नंबर फार्म में भर सकते है। डे केअर पर फार्म भरने के लिये सचिव गिरधारीलाल सोनी, पारसनाथ साहू, गोपाल गुंजाल, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा, सत्यनारायण परमार, ग्रेबियल फर्नांडिस, अजय भटनागर, सुरेश पांचाल, महेश शर्मा, सुरेश देशमुख, बालमुकुंद बुआ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहते है।
Post a Comment