कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हमीरसिंह राठौर (जावरा) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने अपने उद्बोधन में समाज की बहनो और युवाओं को सामाजिक दायित्व पूरा करने में अपनी भूमिका निभाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जो उत्साह आप लोगो में मैं देख रहा हूँ उससे लगता है कि क्षत्रिय समाज का भविष्य उज्ज्वल है। अपनी ओर से सभी के लिये शुभकामना की और परिचय सम्मेलन की सफलता के लिये आयोजको को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान द्वारा देते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंचासीन अतिथि पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, मनजीतसिंह देवड़ा, डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान, रतनसिंह सोलंकी, वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, कप्तानसिंह पंवार, श्रीमती नीलम सोलंकी(आलोट), विधायक दिलीपसिंह गुर्जर थे।
इस अवसर पर अ.भा. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चैहान को राजपूत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ‘क्षत्रिय परिचय दर्पण‘ पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी सरदारों को साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस मौके पर विज्ञापनदाताओं का सम्मान किया गया।
अतिथियों का स्वागत मनोहरसिंह देवड़ा, योगन्द्रसिंह पंवार, जीवनसिंह तंवर, शैलेन्द्रसिंह चैहान, लक्ष्मणसिंह शेखावत, गजराजसिंह पंवार, श्रीमती मंजुकूंवर डोडिया, श्रीमती सपना परिहार, बजरंगसिंह चैहान, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, दीपेशसिंह गौतम, शिवसिंह परिहार, राजेश चैहान, जितेन्द्रसिंह शेखावत, दीपेन्द्रसिंह पंवार, लालसिंह राठौर, राव महेन्द्रसिंह देवड़ा, कविता देवड़ा, गजेन्द्रसिंह राणा, राजेन्द्रसिंह शेखावत की आर्मी सेवा टीम ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत वीर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। सम्मेलन में 110 युवको एवं 100 युवतियों की पृविष्टियाँ प्राप्त हुई थी। कार्यक्रम में जावरा, मंदसौर, रतलाम उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर, सारंगपुर, देवास आदि स्थानो से युवक-युवती अपने अभिभावको के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने मधुर स्वागत गीत गाकर किया गया। अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला श्रीमती हेमलता तोमर ने माना।
Post a Comment