Nagda(mpnews24)। नागदा-महिदपुर के मध्य रूपेटा रेल्वे फाटक क्रमांक-3 व औद्योगिक बिरलाग्राम रिंगरोड पर रेल्वे ओवरब्रिज बनाने की मांग विधानसभा में विधायक दिलीप गुर्जर द्वारा उठायी गई। विधानसभा में दोनों ओवरब्रिज सहित अन्य सड़कों के प्रस्ताव बजट 2021-22 में सम्मिलित करने हेतुु मुख्यमंत्री से मांग की थी।
श्री गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि पत्र क्रमांक 4120 दिनांक 12 नवम्बर 2020 में फाटक नं. 3 पर आरओबी निर्माण कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये तथा नागदा की औद्योगिक रिंग रोड जो बिरलाग्राम को जोड़ती है उस पर भी कार्यवाही की जा रही है।श्री गुर्जर ने अपने कंचनखेड़ी, भैंसोला, गोठडा, बडावदा मार्ग की बचत लंबाई से लोहचितारा (खाचरौद) से रघुनाथगढ़ (जावरा) मार्ग को जोड़ने की मांग, ग्राम चिरोला से मडावदा फंटा मार्ग की स्वीकृति एवं अन्य रोडों की स्वीकृति की मांग की थी तथा आर्थिक महत्व की रोड जूना नागदा से गिटगढ़, निनावटखेड़ा, किलोडिया, खुरमुडी, झिरमिरा, दिवेल चंदोडिया, तारोद, मोकड़ी रोड लंबाई 22 किमी आदि रोडों केा स्वीकृत करने की मांग मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से की गई। इन रेल्वे ओवर ब्रिज एवं रोड के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
Post a Comment