नागदा - जलकर में सौ प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने नपा कार्यालय के समक्ष दिया धरना



Nagda(mpnews24)।  संपूर्ण प्रदेश में नागदा नगर पालिका परिषद् ऐसी अनोखी परिषद् है जिसने नगर निकाय आयुक्त के आदेश पर नगर के नागरिकों पर जलकर वृद्धि, संपत्ति कर वृद्धि अन्य करो में वृद्धि का एक तरफा प्रस्ताव लेकर आए और विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रशासन के अधिकारी किसी भी कार्य के पूर्व सत्ता पक्ष के नेताओं को जानकारी भी देते हैं और सत्ता पक्ष को विश्वास मे लेकर प्रस्ताव आगे बढ़ाते हैं करों में वृद्धि का प्रस्ताव भी भाजपा नेताओं को विश्वास में लेकर किया गया है तभी वरिष्ठ नेता कोई भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं।

यह बात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका द्वारा लागू जलकर वृद्धि के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं।

श्री स्वामी ने कहा कि 99 करोड के सालाना बजट वाली नगर पालिका परिषद को यह चाहिए था कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए करो में रियायत देकर जनता को राहत पहुंचाए ना कि उल्टा करो को थोपा जाए भाजपा की नौटंकी जनता जान चुकी है जब तक जलकर वृद्धि और अन्य करो कि वृद्धि वापस नहीं होगी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

पानी जैसी मुलभूत सुविधा के लिए भी नपा ने की मुल्यवृद्धि
धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने कहा कि मिनरल वाटर पिलाने का दावा करने वाली नगर पालिका आज नगर की जनता को मटमैला पानी पिला रही है आज पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है बड़ी संख्या में माताएं, बहने परेशान हो रही है महंगाई के इस दौर में जब आमजन की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है नगर पालिका करो कि वृद्धि के माध्यम से जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

प्रदर्शन को सरनामसिंह चैहान, अययुब कामरेड, रघुनाथसिंह ठाकुर, विशाल गुर्जर, कौशल्या देवी ठाकुर, लोकूमल खत्री, कमलेश चावण्ड, सुपाश्र्व दलाल, दिनेश ररोतिया, जितेन्द्र चैहान, कन्हैया मिश्रा, जुझारसिंह ठाकुर, योगेश मीणा, ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, रोशनसिंह सिकरवार, जीतु ठाकुर, स्वदेश क्षत्रिय, सुरेश उपाध्याय, हेमलता शाक्य, शैलेन्द्रसिंह चैहान, फिरोज अहमद शेख, रतन सिंह, श्याम राव, सीएल वर्मा, मंजु कुंवर ररोतिया, संदीप गुर्जर, जगदीश मिमरोट, रमेशचन्द्र पाल, भेरूलाल चावडा, कालू गुर्जर, राकेश वाजपेयी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन साबीर पटेल ने किया। आभार महेन्द्र यादव ने माना। ज्ञापन का वाचन श्री जायसवाल ने किया।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर बाबुदादा गुर्जर, हरहंगी तिवारी, वर्षा रवि ललावत, अंजना जितेन्द्र चैहान, कुसुम साहनी, मंजुलता बाई, वर्षा ठाकुर, केशर बाई, लीला बाई, तेजू बाई, प्रीति गंगवाल, कमला बाई, मुन्नी ठाकुर, सुन्दर बाई, दर्याव बाई, चुन्नी बाई, सीमा बाई, शारदा बाई, नीता ठाकुर, सोमवती बाई, विमला बाई, उमा बाई, गुडडु बाई, आशा ठाकुर, उर्मिला ठाकुर, बल्लु ठाकुर, असलम खान, कैलाश अहिरवार, अमित राठौर, सरोज जोशी, अमृतसिंह ठाकुर, सुभाष बैरागी, रणजीत गुर्जर, मोन्टु ठाकुर, अनिल सोनी, देवेन्द्र नागर, जितेन्द्र डागर, जितेन्द्र कुशवाह, नरेन्द्र गुर्जर, कैलाश राठौर, हेमन्त कप्तान, बन्टु जी-9, साईराम सेन, प्रदीप डे, कमलेश शंखवार, गोपालसिंह कुशवाह, मनोज पाण्डे, रामतारा शर्मा, नरेन्द्र रघुवंशी, राम भाटिया, मुकेश मालवीय आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget