नागदा - प्रत्येक पंचायत में एक गौशाला बनाने का लक्ष्य - विधायक गुर्जर 10 लाख की लागत से गोपाल गौशाला में गौमाता के लिए बनेगा शेड, क्षेत्र में 9 गौशाला की स्वीकृति



Nagda(mpnews24)।  हमारा उद्देश्य क्षैत्र की प्रत्येक पंचायत में गौशाला बनाने का है जिससे हमारी गाय माता को उनका एक स्थायी निवास मिल सके। इस हेतू 3 करोड रूपये की राशि से 9 गौशालाओं के निर्माण की स्वीकृति क्षैत्र में प्रदान करवाई गई है जिसके अन्तर्गत 4 गौशालाएं बनकर तैयार हो गई है और 5 का कार्य प्रारंभ हो गया है।

यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने नागदा स्थित गोपाल गौशाला में विधायक निधि से 10 लाख रूपये की राशि से गायों के लिए बनने वाले शेड निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 कृष्णानंदजी गुरू महाराज एवं पूर्व नपाध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल उपस्थित थे।

गौमाता की सेवा कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हुं
श्री गुर्जर ने कहा कि आदरणीय जायसवालजी द्वारा मुझे अवसर दिया कि मै गौमाताओं की सेवा हेतू शहर में कुछ कर सकुं इस हेतू उनके आदेशानुसार गौशाला शेड निर्माण हेतू 10 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है मैं आपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हुं कि उक्त पूण्य कार्य इस निधि से हो रहा है।

दो स्थानों पर स्नानघर बनाने हेतु भूमि उपलब्ध होने पर तत्काल स्वीकृति
श्री गुर्जर द्वारा क्षैत्र में मृत्यु हो जाने पर महिलाओं के स्नान हेतू उपयुक्त स्थान नहीं है इस हेतू शहर में 2 बिरलाग्राम व मण्डी क्षैत्र में महिला स्नानाघर बनाने हेतू राशी स्वीकृत करना चाहता हूॅ। आदरणीय जायसवाल से अनुरोध करता हूॅं कि वह गौशाला की कोई भूमि उपलब्ध कराये जिससे वहां विधायक निधि से महिला स्नानगृह का निर्माण करवाया जाये। साथ ही गौशाला में एक भव्य बगीचे का निर्माण किया जाये। महावीर गौसेवा संस्था के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत सांधुवाद व धन्यवाद देता हु कि उनके प्रयासों से गौशाला की स्थिति आज बदली हुई है आने वाले समय में हम सभी लोग मिलजुल कर कार्य करेगें और जनसहयोग से गौशाला के नवनिर्माण में हम सहभागी होगें।

गौमाताओं के लिए किया गया कोई सा भी कार्य या दान व्यर्थ नहीं जाता - कृष्णानंदजी महाराज
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 कृष्णानंद जी गुरू महाराज ने कहा कि गौमाता ही ऐसी माता है जो किसी बच्चे की मां की मृत्यु होने के बाद भी उसको पाल पोसकर बडा कर सकती है। गौमाताओं के लिए किया गया कोई सा भी कार्य या दान व्यर्थ नहीं जाता है मैं विधायक जी, महावीर गौ सेवा संस्था के सभी सदस्यों से उम्मीद करूगा कि नागदा की गौशाला को इस तरह विकसित किया जाये कि आने वाले समय में ये गौशालाओं का रोल माॅडल बने।

गौशाला नगर की धरोहर - श्री जायसवाल
श्री बालेश्वरदयाल जायसवाल ने कहा कि गौशाला नगर की धरोहर है स्व. मायाचंद जी कांठेड सा. ने मेेरे हाथ में सौपी थी और मैनें ईमानदारी से इस गौशाला के सरंक्षण का कार्य किया है गौशाला को लेकर अनेक अतिक्रमण और अनेक विवाद भी हुए है लेकिन इन्हें तटस्थ रहकर गौशाला संरक्षण के लिए हमेशा हर संभव प्रयास किये जो आज यह देखने का मिल रहा है गौमाता में 33 करोड देवी देवताओं का वास होता है इनकी जितनी सेवा की जाये कम है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोहरलाल कांठेड आदि ने भी सम्बोधित किया।

बाॅक्स
गौ सेवकों का किया गया स्वागत

कार्यक्रम में गौ सेवकों अजीत मारू, अशोक ठक्कर, अमरचंदजी, सोहन माहेश्वरी, राकेश पोरवाल, राजु राव, परमानन्द रायकवाड, रिऋभ बोहरा, नितिन बुडावनवाला, पप्पु कोचर, सुनील सकलेचा, शुभम जायसवाल, कमल नयन चपलोद, कल्पेश चपलोद, पानसिंह बघेल, आनन्द वर्मा, ओमप्रकाश सलाडिया, सुनील नागर आदि का सम्मान अतिथियों द्वारा माला पहनाकर किया गया।
नागदा नगर की संस्थाओं के प्रमुख शरद जैन, राजेश गेलडा, सतीश जैन सावेर वाला, सुशील मोदी, उमंग जैन, आनन्द पोरवाल, मनोज राठी, कमलेश जायसवाल, विरेन्द्र जैन, मनोज राठी बारदान, हेमन्त कांकरिया, प्रकाश जैन सांवेर वाला, रमेशचन्द्र पाल, दिलीप गांधी, राजेश सकलेचा, राजेश रघुवंशी, प्रदीप व्यास, राधे जायसवाल, रघुनाथसिंह बब्बु, सुरेश जैन, परवेज भाई, दिपक चैहान आदि का सम्मान भी महावीर गौ सेवा संस्था द्वारा किया गया।

गौशाला की भूमिपुजन अवसर पर दी गई दानराशी
इस अवसर पर कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बु सरकार द्वारा 21 हजार रूपये, मोहनश्री फाउण्डेशन मनोज राठी द्वारा 21 हजार रूपये, सुशील जी मोदी अध्यक्ष एमआईएसओ 11 हजार रूपये, निशा चैहान 11 हजार रूपये व अन्य समाज सेवी ने समिति को सहयोग राशि देने की घोषणा की है। इस अवसर पर 100 रूपये प्रतिमाह देने वाले 30 नये सदस्य समिति में शामिल हुए है। कार्यक्रम का संचालन मनोज वागरेचा ने किया, स्वागत भाषण दिलीप कांठेड एवं आभार अभिषेक कोलन ने माना।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पारसचन्द्र पोखरना, भुपेन्द्र लुणावत, अभय बोहरा, राजेन्द्र मोगरा, राजेन्द्र कांठेड, रामअवतार शर्मा, विजय तातेड, रमेशचन्द्र मोहता, विनयराज शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, सुनील सकलेचा, सुरेश उपाध्याय, शरद जैन, मनीष चपलोद, हेमन्त कांकरिया, मनीष ओरा, आनन्द पोरवाल, दिलीप ओरा, मनोहर गुर्जर, संदीप गुर्जर, सुरेश चन्देल, इशान भाटिया, नरेन्द्र गुर्जर, राम भाटिया, जितेन्द्र चैहान, रवि गुर्जर, पवन गुर्जर, वर्धमान जैन, एसएन सिसौदिया, एसपी जैन, विनोद गनेरीवाल, ओमप्रकाश पोरवाल, राजेश तिवारी, लोकेश चैहान, सरनामसिंह चैहान, लोकुमल खत्री, सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश धोका, युसुफ पहलवान, नाहरू मंसुरी पानवाले, मुकेश खटाना, युधिष्ठिर रघुवंशी, विरेन्द्र गुर्जर, रणजीत गुर्जर, आशीष कोठारी, कल्याणसिंह कुशवाह, साईराम सेन, विजयसिंह रघुवंशी, ओमप्रकाश मौर्य, सुरेन्द्र कोलन, जगदीश मिमरोट, पंकज सोनी, सरोज जोशी, प्रवीणसिंह चैहान, गोपालसिंह कुशवाह, मनोज पाण्डे, महेन्द्र बोहरा, श्रेणिक बम, अर्जुनसिंह पंवार, अमित बम, आशीष जैन, राजु खटाना, अमृत ओसतवाल, अनिल रघुवंशी, दिपक गांग, शिवनारायण चैधरी आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget