नागदा- उज्जैन-जावरा स्टेट हाइवे पर दुर्घटना में युवक की मौत समय पर डायल 100 व 108 नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने हाइवे पर किया चक्काजाम



Nagda(mpnews24)। स्टेट हाइवे नं 17 उज्जैन-जावरा पर स्थित गांव बेड़ावन्य फंटे के पास गुरुवार रात को दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर समय पर शासकीय वाहन नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मामला बढ़ता देख खाचरौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाकर जाम खुलवाया। इस दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मिली जानकारी के अनुसार सागर पिता राजू गेहलोत उम्र 24 वर्ष निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी अपने दो दोस्त बाला निवासी बिरलाग्राम व जयदीप निवासी अशोक कॉलोनी के साथ बाईक से जावरा जा रहा था। लेकिन रास्ते में वाहन में पेट्रोल खत्म होने व रुपये नहीं होने से यह लोग बड़ावदा के समीप से पलटकर पुनः नागदा आ रहे थे। रात 9 बजे बेड़ावन्या फंटे के समीप पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सागर की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 100 पुलिस वाहन व 108 एम्बुलेंस को दी, लेकिन लगभग 1 घंटे तक कोई भी वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मृतक के पिता ग्रेसिम उद्योग में भृत्य के पद पर कार्य करते है। घटना की जानकारी मिलते ही गवर्नमेंट कॉलोनी में शोक की लहर छा गई। खाचरौद अस्पताल में शुक्रवार सुबह 10 बजे सागर का अन्त्य परीक्षण किया गया। खाचरौद पुलिस ने निखिल पोल निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget