नागदा - ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना टीकाकरण सत्रों का शुभारंभ



Nagda(mpnews24)।  शनिवार से विकासखण्ड नागदा एवमं खाचरौद के चुने हुवे उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इस सम्बंध में अनुविभागीय अधीकारी खाचरौद पुरशोत्तम कुमार एवं नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी द्वारा बैठक का आयोजन कर सभी ग्रामो के रोजगार सहायकों, ग्राम पंचायत सचिवो को टिकाकरण सत्र स्थल पर व्यवस्था और सहयोग हेतु निर्देशित करते हुवे आदेशित किया कि सभी अपना  निर्धारित कार्य दिशानिर्देशों का पालन करे। इसमे किसी भी स्तर पर कोताही नही बरती जाए।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी द्वारा बताया गया कि इस सम्बन्ध में समस्त आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। कोविड टीकाकरण के इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों को टीकाकृत किया जायेगा। सभी हित ग्राही बिना किसी डर के टिकाकरण करावे। आधार कार्ड ओर फोन नम्बर ले कर टीका करण केंद्रों पर जा कर तत्काल आपना पंजीयन कराकर टीका लगवावे। शनिवार को बरखेड़ा जावरा, लेकोडा आंजना, बरखेड़ा मॉन्दन, बटलवादी, बेरछा, चिरोला, भेसोला, घिनोदा, केशरिया, पचलसी, उपस्वास्थय केंद्रों पर कोविड शिविरों  का आयोजन किया जायेगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget