नागदा - महाशिवरात्रि पर मां भद्रकाली शक्तिपीठ चंबल मार्ग पर महा आरती कर फलाहार वितरित किया



NAgda(mpnews24)।  महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चम्बल मार्ग स्थित माँ भद्रकाली शक्ति पीठ पर महाआरती की गई, वहीं सभी भक्तों को दिनभर फलाहार खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। शक्तिपीठ के महंत भुवनेश्वर शर्मा ने नागदा के भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामना प्रेषित की शक्तिपीठ के राजेश तुषावडा, सत्यनारायण जोशी, सूरज, विजय जायसवाल ,मनोज, जैकी, दिलीप सिसोदिया ने अपनी सेवा दी। साथ ही नगर में चम्बल तट स्थित प्राचीन श्री सिद्ध मनकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में विराजित  इक्छेश्वर महादेव का ब्रम्ह मुहर्त में रुद्राभिषेक आश्रम के मुख्य पुजारी अनिल शर्मा के सानिध्य में पंडित अशोक रावल द्वारा सपन्न कराया गया। अभिषेक का लाभ श्री सत्यनारायण जोशी परिवार ने लिया जिसमे गुजरात से पधारे नाथ जी महाराज एवम हनुमान भक्त मंडल केसी जी मोहन, अशोक सोनी, संदीप प्रभात शर्मा ,अजय शर्मा आदि भक्तो ने उपस्थित रहकर  महाशिवरात्रि की प्रातः कालीन आरती का लाभ लिया।

महाशिवरात्रि पर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक एवं हवन हुआ
जीवाजी नगर स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार  इस वर्ष भी महादेव का सामूहिक अभिषेक व हवन संपन्न कराया गया। पंडित अजय पंड्या ने बताया कल 11 मार्च, गुरुवार को प्रातः नित्य पूजन के पश्चात 11रू00 बजे से श्रीशिव रुद्राभिषेक व हवन कर महाआरती का आयोजन किया गया। आयोजन का समापन दोपहर में 3 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत श्रीमती इंद्रकुमार शेखावत मंदिर प्रबंध के सदस्य गण पंडित अजय पंड्या सहित कई शृद्धालु आयोजन में मौजूद रहे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget