नागदा - 5 अप्रैल को श्रीरामकृष्ण ज्ञान कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा में बडी संख्या में जुटेगी मातृशक्ति ख्यातीनाम अंजली आर्या रहेगी कथावाचक



Nagda(mpnews24)।  शहर में दूसरी बार बड़े पैमाने पर होने वाली श्रीरामकृष्ण ज्ञान कथा पर इस बार पूरा शहर एक हो जाएगा। क्योंकि कथा के शुभारंभ पर 5 अप्रैल को निकलने वाली कलश यात्रा में 3100 महिलाओं के कलश उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए मंगलवार दोपहर पाड़ल्या रोड़ स्थित आर्य गार्डन में बैठक का आयोजन कर व्यवस्थाओं को बंटवारा कर दिया गया है। जिसमें 40 से अधिक संगठनों की महिला प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

कथा का आयोजन श्री सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रसार समिति एवं आर्य समाज नागदा की अगुवाई 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक ख्यातीनाम अंजली आर्या करनाल (हरियाणा) रहेगी। पहले दिन कथा शुभारंभ पर 3100 महिलाओं के साथ कलश यात्रा की शुरूआत कथा स्थल आर्य गार्डन से सुबह 8 बजे होगी। जो पाडल्या रोड़, सुभाष मार्ग, थाना चैराहा, एमजी मार्ग, कन्याशाला चैराहा, दीनदयाल चैक, जवाहर मार्ग, कम्यूनिटी हाल के आगे से होते हुए रामसहाय मार्ग, गुलाबाई एवं दयानंद कॉलोनी मैैन रोड़ होते हुए पुनरू कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। यहां पहुंचने पर व्यासपीठ का पूजन होने के बाद कथा प्रसंग का शुभारंभ होगा। यात्रा में आकर्षक का केंद्र घोड़े पर सवार झांझी की रानी एवं भारतमाता रहेगी। वहीं आर्य वीर दल अखाड़ा पार्टी के अलावा कथावाचिक बग्गी में सवार रहेगी ओर आर्य समाज के युवा धर्म पताका लहराते हुए शामिल होंगे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget