नागदा - राजनीतिक से उपर उठकर विकास के लिए हम सबको मिलजुल कर कार्य करना है - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  राजनीतिक सोच से उपर उठकर नगर के विकास के लिए हम सबको मिलजुल कर कार्य करना है उक्त विचार नगर पालिका द्वारा आयोजित नगरोदय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने व्यक्त किए।

68 करोड से होगा नगर विकास
श्री गुर्जर ने कहा है कि आज मुख्यमंत्रीजी पुरे प्रदेश में नगरोदय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा भी नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें 5 वार्षिय विकास के रोड मैप तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत 68.48 करोड रूपये की राशि से विभिन्न कार्य जिसमें दुकान निर्माण, नवीन बस स्टेण्ड पर शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स निर्माण 6 करोड रूपये, शहर की सडकों एवं नालियों का निर्माण कार्य 15 करोड, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास अंतर्गत कार्य निर्माण 1.50 करोड रूपये, नीलकण्ठेश्वर मंदिर तालाब सौंदर्याकरण कार्य 1.56 करोड रूपये, एसडीआरएफ योजना के अन्तर्गत कार्य निर्माण 2.14 करोड रूपये, शहर के साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतू कार्य (सेनेटरी लैण्डफिल, बायोरेमिडिएशन) 1 करोड, पेयजल योजना गेप्स पूर्ति हेतू कार्य 4.98 करोड, सब्जी मार्केट निर्माण कार्य 2 करोड, उद्यान विकास कार्य 2 करोड, निकाय के सीवरेज सिस्टम का कार्य 32.30 करोड रूपये के कार्य किये जाएगें।
आज प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त का वितरण, प्रधानमंत्री स्वनिधी 9 हितग्राहियों को 10 हजार रूपये के मान से 90 हजार रूपये का वितरण, 1 हितग्राही ट्राइसिकल का वितरण भी किया गया।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमलेश शर्मा, अतिथि के रूप में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेतन शर्मा, भाजपा किसान मौर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम कांकर, प्रदेश कांग्रेस सचिव अनोखीलाल सोलंकी, रामलाल मुकाती, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम परमार, जिला उपाध्यक्षद्वय संजय मेहता, अश्विन डिंडोरकर, बद्रीलाल संगीतला, अनिल शर्मा, अमित सेठी, सुरेश छाजेड, नारायण मण्डवालिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संचालन नगर मंडल महामंत्री राकेश राठौर ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी, महात्मा गांधी जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एवं सुभाषचंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया। ततपश्चात अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिको को सम्बोधित करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ततपश्चात 3 बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम ने उपस्थितजनो को दिखाया गया। कार्यक्रम में नपा उपयंत्री बीएल पाटीदार, मनमोहन मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवम नपा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget