नागदा - जैन सोश्यल ग्रुप नागदा का त्रिदिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन सम्पन्न सफलतम यात्रा के लिये अध्यक्ष एवं सचिव का हुआ बहुमान



Nagda(mpnews24)।  जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन (गबुल) एवं सचिव मनीष चपलोत के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यगण ने त्रिदिवसीय धार्मिक यात्रा के तहत सुमेरू तीर्थ के दर्शन किये तथा अतापी एडवेंचर्स वाटर पार्क पर आनंद लिया। इसके पश्चात् स्टेच्यू ऑफ युनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा को निहारा। इस सुंदरतम आयोजन यात्रा के संयोजक दिलीप कांठेड, मुकेश धोका, निलेश चैधरी एवं रितेश नागदा थे।

ग्रुप के मीडिया प्रभारी मनीष व्होरा ने बताया कि स्थानीय महावीर भवन से बस से यह धार्मिक यात्रा 1 मार्च सोमवार को दोपहर 2 बजे ढोल ढमाको के साथ निकली। सभी यात्रीगण यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित थे। रात्रि में सुमेरू तीर्थ पहुंचे तत्पश्चात् 2 मार्च  मंगलवार को सुमेरू तीर्थ से अतापी एडवेंचर्स वाटर पार्क होते हुए 3 मार्च बुधवार को स्टेच्यू ऑफ युनिटी का आनंद लिया। कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए संयोजको द्वारा भी यात्रियों से साथ में मास्क एवं सेनेटाईजर रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

सफलतम यात्रा को सम्पन्न कराने पर ग्रुप अध्यक्ष जैन एवं सचिव चपलोत का बहुमान किया गया। यात्रा को सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश धोका, सचिन वोरा, शैलेन्द्र कोठारी, राजेश मेहता, हितेश कांठेड़, मनीष धाकड़, राजेश धाकड़, संजय मुरड़िया, कमल जैन सहारा, श्रेणिक बम, श्रीमती मधुलिका नाहर, रानी नाहर, अंजुलि कांठेड़, प्रीति मेहता, रचना चपलोत, बरखा बुडावनवाला ने सफल बनाया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget