ग्रुप के मीडिया प्रभारी मनीष व्होरा ने बताया कि स्थानीय महावीर भवन से बस से यह धार्मिक यात्रा 1 मार्च सोमवार को दोपहर 2 बजे ढोल ढमाको के साथ निकली। सभी यात्रीगण यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित थे। रात्रि में सुमेरू तीर्थ पहुंचे तत्पश्चात् 2 मार्च मंगलवार को सुमेरू तीर्थ से अतापी एडवेंचर्स वाटर पार्क होते हुए 3 मार्च बुधवार को स्टेच्यू ऑफ युनिटी का आनंद लिया। कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए संयोजको द्वारा भी यात्रियों से साथ में मास्क एवं सेनेटाईजर रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।
सफलतम यात्रा को सम्पन्न कराने पर ग्रुप अध्यक्ष जैन एवं सचिव चपलोत का बहुमान किया गया। यात्रा को सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश धोका, सचिन वोरा, शैलेन्द्र कोठारी, राजेश मेहता, हितेश कांठेड़, मनीष धाकड़, राजेश धाकड़, संजय मुरड़िया, कमल जैन सहारा, श्रेणिक बम, श्रीमती मधुलिका नाहर, रानी नाहर, अंजुलि कांठेड़, प्रीति मेहता, रचना चपलोत, बरखा बुडावनवाला ने सफल बनाया।
Post a Comment