नागदा - आदित्य विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में फाग उत्सव मनाया गया
Nagda(mpnews24)। होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग मत डालेरे सांविरया, आज बिरज में होली रे रसिया ऐसे फाग गीतो का महिलाओं ने खूब आनन्द लिया। उत्सव था लायंस क्लब नागदा व आदित्य विद्या मंदिर परिवार द्वारा आयोजित फाग उत्सव का। फाग उत्सव का आयोजन आदित्य विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में किया गया। जिसमें राधिका का स्वांग पायल वर्मा व भगवान कृष्ण मुस्कान पोरवाल बनी। उत्सव में महिलाओं ने गुलाल व फुल से होली खेली। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पहार कराया गया। इस अवसर पर लायन प्रीति कमलेश जायसवाल, अनुराधा कपूर, पायल जायसवाल, गीता सेन, पुष्पा रघुवंशी, पुनम बहल, प्रीत श्रीवास्तव, लता शर्मा, सविता शर्मा, सोनाली वर्मा, शोभा यादव, इंद्रकुंवर शेखावत, पल्लवी प्रजापत, रजिया अंसारी, राधा देवी सोनी, सीमा सोनी, कविता मालवीय, रीमा पोरवाल, उर्वशी राठौर, उमा शर्मा, ज्योति भारद्वाज, मोहिनी जोशी, दीपिका शर्मा, सुनीता पोरवाल, वंदना शर्मा, संगीता चैहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Post a Comment