नागदा - उपाध्याय श्री की दिक्षा जयन्ति पर सामायीक सहित एकसना का आयोजन
Nagda(mpnews24)। स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि उपाध्याय श्री मूलमुनीजी के 82वीं दीक्षा जयन्ति के उपलक्ष्य में महावीर भवन में विराजित महासति श्यामाजी एवं सुदर्शनाजी ठाणा 2 के सानिध्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें महासतियाजी ने बताया कि उपाध्यायश्री की वर्तमान समय में 99 वर्ष की उम्र में कोटा राजस्थान में विराजित होकर भगवान महावीर के सिद्धान्तो एवं नियमों को जन-जन में प्रचार प्रसार में संलग्न है। इस शुभ अवसर पर करीब 100 महावीर भक्तो ने 3-3 सामयीक के साथ एकासना किया गया इसका लाभ मनोहरलाल कांठेड़, प्रेमचन्द मुरड़िया, स्व. नीलमदेवी प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, वर्धमान नवादावाला, नवीन रमेश तरवेचा, सुनील सकलेचा, बिन्दु अनुज कांठेड़, सुरेन्द्रजी पीतलिया, समरथमलजी राठौड़, वर्धमानजी धोका, कमल जैन सहारा, एवं श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र राजेन्द्र कुमार सांवेरवाला ने लिया।
Post a Comment