विधानसभा में विधायक गुर्जर ने किया था प्रश्न
श्री गुर्जर ने प्रश्न में शासन से पुछा मध्यप्रदेश में अवैध काॅलोनियों को वैध किये जाने की शासन की क्या योजना है? इस हेतू क्या नियमध्मापदण्ड अपनाये जा रहे है? शासन की किस वर्ष के पूर्व बनी अवैध काॅलोनियों को वैध करने की योजना है? शासन कब तक अवैध काॅलोनी को वैध घोषित करेगा? उज्जैन जिले में कितनी अवैध काॅलोनियों को वैध किये जाने हेतू शासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है? तहसीलवार जानकारी दें।
अवैध काॅलोनियों को नियमितीकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन
प्रश्न के उत्तर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भुपेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रदेश के नगरीय निकायों के सीमा क्षैत्र में विद्यमान अवैध काॅलोनियों के नियमितीकरण हेतू विधि संशोधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने से वर्तमान में योजना नहीं बनाई गई है।
एक्ट में होगा संशोधन
श्री गुर्जर ने कहा है कि शासन एक्ट में संशोधन कर शीघ्र ही अवैध काॅलोनियों को वैध करने की कार्यवाही करेगा जिससे कि अवैध काॅलोनियों के रहवासियों को मुलभुत सुविधाएं प्राप्त हो सके।
चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था वादा
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चूनाव के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा घोषणा की गई थी कि वर्ष 2016 के पूर्व की सभी अवैध काॅलोनियों को वैध किया जायेगा तथा जो जहां जिस शासकीय भूमि पर बसा है उसे भूमि का पट्टा प्रदान कर मालिकाना हक प्रदान किया जायेगा।
Post a Comment