नगदा - श्री महावीर गौ सेवा समिति के तत्वाधान में गौशाला में गोवंश की जांच की गई
Nagda(mpnews24)। लायंस क्लब नागदा व श्री महावीर गौ सेवा समिति के तत्वाधान में पाल्यारोड़ स्थित गौशाला मंें समस्त गायो का मेडिकल चेकअप पशु चिकित्सक डाॅ. प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। डाॅ. शर्मा द्वारा सभी गायो को इंजेक्शन, दवाई भी वितरीत कि गई। कार्यक्रम के अंत में गायो को गुड़, चारा आदि खिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व संस्थापक लायंस क्लब नागदा बालेश्वर दयाल जायसवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री महावीर गौ सेवा समिति द्वारा श्री जायसवाल व डाॅ. प्रदीप शर्मा का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जायसवालजी द्वारा लायंस क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना कि व सेवा के महत्व को प्रतिपादित किया। इस दौरान गोविंद मोहता, एसएम सिसौदिया, चंद्रशेखर जैन, निरंजन खंडेलवाल, अरिवंद नाहर, प्रमोद कोठारी, राजेश इंद्र, लता खेतान, आरके यादव, महावीर गौ सेवा समिति के अभय बोहरा, पारस पोखरना, भूपेंद्र कुमार लुणावत, मनोज वागरेचा, ऋषभ बोहरा, अजीत कुमार मारू, सोहन लाल माहेश्वरी, श्रीमती प्रीति कमलेश जायसवाल, श्रीमती अनुराधा कपूर, श्रीमती गीता सेन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन डाॅ. प्रदीप रावल ने किया आभार सचिव लायन विरेंद्र मालपानी ने माना। जानकारी लायंस क्लब अध्यक्ष पीआरओ नीरज सोनी ने दी।
Post a Comment