Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा नागदा के तत्वाधान मे परम पूज्य पुण्य सम्राट, लोकसंत,संयम दानेश्वरी, साहित्य मनीषी, आचार्य भगवंत ’श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के त्रिस्तुतिक पाट परंपरा में आचार्य पद पर 38 वे शोभायमान दिवस माघ सुदी तेरस गुरूवार को परिषद परिवार द्वारा स्नात्र महोत्सव के रूप में मनाया गया। परम पूज्य गुरुदेव के आचार्य पदवी दिवस के आराधनार्थ परिषद द्वारा एक दिवसीय धार्मिक आयोजन में सुबह 11.30 बजे सार्वजनिक अन्नक्षैत्र मे भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे नागदा परिषद् अध्यक्ष मनोज वागरेचा सहित पूर्व पार्षद राजेश धाकड, मुकेश बोहरा, अनिल ओरा, भुपेन्द्र लुणावत, दिनेश चोरडिया, पारस पोखरना, दिलीप ओरा, ऋषभ बोहरा तुषार धाकड़ आदि उपस्तिथ थे। दोपहर को 2बजे शांतीनाथ जिनालय जैन कालोनी मे स्नात्र महोत्सव पर अखिल भारतीय महिला परिषद व बहु परिषद् शाखा नागदा द्वारा स्नात्र पुजन पढाई गई।जिसमे महिलाओ की उपस्तिथी अच्छी रही। शाम को श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर मे पुण्य सम्राट की महाआरती का आयोजन रखा गया। सम्पूर्ण एक दिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थी परिषद् व श्रीसंघ के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश कुमार बाबुलालजी बोहरा भाटीसुडा वाला परिवार थे।
Post a Comment