प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को लगेगा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र केम्प
गुरूवार को आयोजित एलएलसी की बैठक में जिलाधीश की अध्यक्षता में हाई सपोर्ट नीड वाले दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया। जिससे विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को हाई सपोर्ट नीड के प्रमाण पत्र जारी होंगे। इसी प्रकार नागदा में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन, जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करना, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के रिक्त पदों की पूर्ति, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना, योजनओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार सामग्री तैयार कर ग्रामीण स्तर पर जनता को जागरूक करना एवं जिले की प्रत्येक जनपद व स्थानीय निकाय पर रिक्त समग्र सुरक्षा अधिकारीयों की पूर्ति संबंधित निर्णय लिए गए।
एलएलसी की बैठक में जिले के 25 बौद्धिक दिव्यांगजनों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान की गई। जिले के दिव्यांगजनों की पहचान एवं उनकी आवश्यकता अनुसार भविष्य की योजनओं को तैयार करने हेतु जिलाधीश द्वारा संस्था स्नेह द्वारा तैयार दिव्यांगजन सर्वे एप्प को लॉन्च कर सर्वे कार्य को सक्रीय रूप से क्रियान्वित करने हेतु जिले की समस्त जनपद क्षेत्र के ग्राम सचिवों व नगरीय निकायों के कर्मचारियों को मार्च माह में प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। आत्मनिर्भर भारत की पहल पर जिलाधीश द्वारा संस्था स्नेह को जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों को मिट्टी के कलात्मक दीपकों को तैयार करने हेतु कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अधिकृत किया।
इस अवसर पर सीएल पंथारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, दिलीपसिंह सिसोदिया एमईआईओ स्वास्थ्य विभाग, विक्रम चंद्रवंशी सदस्य एलएलसी, संजय सक्सेना सदस्य एलएलसी, सुनील खुराना प्रशासनिक अधिकारी, स्नेह के परियोजना अधिकारी महेशचन्द्र राठौड़ एवं अशोक गेहलोत कार्यालय सहायक सामाजिक न्याय उपस्थित थे।
Post a Comment