नागदा - विहिप-बजरंगदल द्वारा बडनगर की घटना के विरोध में दिया ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।  बडनगर में हुई बजरंगबली मंदिर में छेड़छाड़ की घटना के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद नागदा द्वारा बजरंग दल, भाजपा एवं अभविप के साथ मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन  दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि बडनगर तहसील में विगत 6 मार्च को हनुमान मंदिर में मूर्ति के जलाकर छेड़छाड़ की गई उक्त घटना के आरोपियो को प्रशासन नहीं पकड़ पाया इसके पश्चात् 9 मार्च को भी दुसरे मंदिर में इसी प्रकार घटना घटित होने पर तथा प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने पर हिन्दू समाज में आक्रोश बढ़ा है। उक्त घटना को लेकर बडनगर बंद करने जैसी स्थिति बनी। पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क रहता तो उक्त घटना नहीं होती।

ज्ञापन के माध्यम से विहिप ने मांग की है कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरतार कर रासुका की कार्यवाही की जानी चाहिये। कार्यवाही नही होने की दशा में विहिप, बजरंग दल द्वारा आंदोलन कर नंगर बंद व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के जिला अध्यक्ष भंवरलाल धाकड़, मोनुसिंह ठक्कर, दीपक चैधरी, रमेश, हेमू चंदेल संदीप कछावद, चैनसिंह गुर्जर, कमल माली, मनीष, निलेश, प्रतीक सोनी, रूपम ठाकुर, गोपाल सोनी एवं भारतीय जनता पार्टी के अशोक मालवीय, धर्मेश जायसवाल, हरीश अग्रवाल, राजु चैधरी, भवानीसिंह देवडा, धु्रव रघुवंशी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुरज मकवाना, अक्की विश्वकर्मा उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन देवेन्द्र सेन ने किया एवं आभार हेमू चन्देल ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget