नागदा - सरकार शिक्षकों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है - श्री चतुर्वेदी



Nagda(mpnews24)।  म.प्र. शिक्षक कांग्रेस के महासचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि मध्यप्रदेश सरकार ने गत दिनों अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नती निरस्त करने गत एक वर्ष से महंगाई भत्ते (डीए) वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाने, सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त की 75 प्रतिशत राशि पर रोक, शिक्षा विभाग को छोडकर अन्य सभी विभागों में पदोन्नती जारी, पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा पांच प्रतिशत डीए आदेश वर्तमान सरकार द्वारा कोरोना के नाम पर निरस्त करना आदि विभिन्न प्रकार की विसंगतियां शिक्षा विभाग में उत्पन्न कर दिए जाने से मध्यप्रदेश के शिक्षकों, अध्यापकों के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है।

श्री चतुर्वेदी ने पत्र में यह भी बताया कि प्रदेश में 1985 से नियुक्त एक ही पद पर शिक्षक कार्यरत है 36 वर्ष की सेवा में एक भी पदोन्नती नहीं मिली है जबकि दूसरे विभागों में समय-समय पर पदोन्नती हो रही है। शिक्षा विभाग में हजारों पद व्याख्याताओं, प्राचार्यों के वर्षों से रिक्त पडे है। प्रदेश के सैकडों विद्यालय शिक्षक विहीन है। यदि सरकार वरिष्ठ शिक्षकों को पदोन्नत (पद नाम परिवर्तन) कर देती है तो मध्यप्रदेश सरकार पर कोई आर्थिक बोेझ नहीं पडेगा। सरकार को मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस का प्रतिनिधीयों ने कई बार यह सुझाव दिया गया लेकिन लालफिताशाही आडे आ रही है यदि प्रदेश का मुखिया ठान ले, दृढ निश्चय कर ले तो यह सब संभव हो सकता है।
चतुर्वेदी ने शिक्षकों, अध्यापकों की जायज मांगों पर शीघ्र निराकरण करने तथा नित नये आदेशों से अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात से प्रदेश का शिक्षक वर्ग आर्थिक परेशानियों से जुझ रहा है यदि सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और शिक्षक विरोधी आदेशों पर रोक नहीं लगाई तो आगामी समय में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रे्रस द्वारा चरणबंद्ध आंदोलन किया जाएगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget