नागदा - नगरोद्य कार्यक्रम के तहत हितग्राहीयों को प्रदान की करोडों की राशि, सीधे खाता में अन्तरित की गई



Nagda(mpnews24)।  आजादी के बाद 75 वर्षो में देश ने लगातार उन्नती की है, विश्व में कोविड-19 से निपटने के लिए हर संभव प्रसाय किए गए, लेकिन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सबसे पहले वैक्सीन बनाई और अंतिम छोर के व्यक्ति को उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की। अब अन्य देश भी वैक्सीन के लिए भारत कि ओर देख रहे है।

यह बात नगर पालिका द्वारा आयोजित मिशन नगरोदय अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास व निर्माण कार्यो के ई-भूमिपूजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. थावरचन्द गेहलोत ने कही।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सम्मिलित हितग्राहियों को बधाई देते हुए क्षैत्र की जनता को आश्वस्त किया कि नगर हित में व जनता के हित में जो भी कार्य होगें उन्हें पूर्ण किया जाएगा।

सुव्यवस्थित विकास हेतू नगर में मास्टर प्लान शीघ्र लागू किया जा रहा
श्री गुर्जर ने कहा कि नागदा नगर के सुव्यवस्थित विकास हेतू नगर में मास्टर प्लान शीघ्र लागू किया जा रहा है तथा विधानसभा सत्र चल रहा है उसमें नागदा के हित के कई मुद्दे उठाये गये है उसमें अवैध काॅलोनियों को वैध कर मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने, ठेकेदार श्रमिकों को पुनः उद्योग में कार्य पर रखने, रेल्वे तथा उद्योग की भूमि पर स्थित झुग्गी झोपडीवासियों को शासकीय भूमि से विनिमय कर पट्टा प्रदान करने तथा नगर में शेष बचे लोगों को पट्टा प्रदान करने का मामला भी विधानसभा में उठाया है तथा हाल ही में नगर पालिका द्वारा नगर की जनता पर थोपे गये जलकर, सम्पत्ति कर, समैतिक कर व अन्य करों की वृद्धि को कम करने की मांग भी की गई है साथ ही वार्ड क्रं. 01 से 08 तक की पेयजल समस्या का निराकरण भी शीघ्र किया जा रहा है।

विधायक ने किया केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध
श्री गुर्जर ने मंत्री श्री गेहलोत से अनुरोध किया है कि नगर के विकास हेतू नगर के विभिन्न मार्ग उज्जैन-जावरा बायपास रेल्वे ओव्हर ब्रिज से बिरलाग्राम ओव्हर ब्रिज को जोडने वाली पुरानी कोटा रेल्वे लाईन की भूमि व 56 ब्लाॅक से कन्या शाला चैराहे रेल्वे स्टेशन तक नया मार्ग बनाने हेतू तथा बिरलाग्राम मार्केट से पुलिस थाने के सामने ई ब्लाॅक होते हुए गंदे नाले से रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे की भुमि है उस पर नया मार्ग बनाने हेतू रेल्वे की भूमि को नगर पालिका को दिलाने हेतू पहल करें जिससे कि नगर की यातायात व्यवस्था सुधार सके।

विभिन्न मदों में प्रदान की राशि
अतिथियों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 270 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से दो करोड़ 70 लाख रुपए, 100 स्ट्रीट वेंडर को 10-10 हजार रुपए के मान से एक करोड़ रुपए, पांच स्वसहायता समूह को 10-10 हजार रुपए, वार्ड 15 में 75.83 लाख, वार्ड 27 मं 33.24 लाख रुपए, तहसील कार्यालय के पीछे स्थित शौचालय का लोकार्पण 10.59, वार्ड 28 में 11.05 लाख रुपए का ई-भूमिपूजन किया।

अतिथियों द्वारा 10 कचरा वाहनों का लोकार्पण, स्वच्छता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, पांच सफाई मित्र का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा नगरोदय के पांच वर्षीय रोड मेप की पुस्तिका विमोचन किया। पूर्व विधायक शेखावत ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, सीएम अतुल, डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान आदि ने भी संबोधित किया। संचालन सज्जनसिंह शेखावत ने किया व आभार नपा प्रशासक एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने माना।

इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष राजेंद्र अवाना, विमला चैहान, पूर्व पार्षद राजेश धाकड़ प्रेमलता मकवाना, उषा गुर्जर, राजकुमारी चैरसिया, अमनदीपसिंह खालसा, सीएमओ भविष्य कुमार खोब्रागड़े, इंजीनियर गिरधारीलाल गुप्ता, शाहिद मिर्जा, अजीत तिवारी, राकेश पंवार, निलेश रघुवंशी, संदीप चैहान सहित नपा अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget