नागदा - नपा के माध्यम से मूलभूत सुविधाऐं प्रदान किए जाने हेतु केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत से की मांग



Nagda(mpnews24)।  श्रीराम काॅलोनी वार्ड नं. 14 के निवासीयों को मूलभूत सुविधा सडक एवं गंदे पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण किए जाने के अनुरोध के साथ शनिवार को वार्ड के रहवासी केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. थावरचन्द गेहलोत के निवास पर पहुॅचे तथा उनसे मुलाकात कर नपा के माध्यम से मूलभूत सुविधाऐं प्रदान किए जाने की मांग की।

श्रीराम काॅलोनी वार्ड नं. 14 के रहवासी महेन्द्र राठौड, मनोज राठी, ने मंत्रीजी से अनुरोध किया कि श्रीराम काॅलोनी माहेश्वरी भवन के पीछे सैकडों रहवासी निवासरत हैं परन्तु यहाॅं विगत 5 वर्षो से लगातार मांग करने के बाद भी मूलभूत सुविधा सडक एवं गंदे पानी की निकासी हेतु नाली का निर्माण नगर पालिका द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के रहवासियों द्वारा काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। रहवासियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय के यहाॅं कई बार लिखित निवेदन करने के बाद भी श्रीराम काॅलोनी के रहवासियों को मूलभूत सुविधा से वंचित कर रखा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर भी उक्त संबंध में शिकायत दर्ज की गई, लेकिन उसमें में भी कोई निराकरण नहीं हो पाया। ऐसे में अत्यधिक परेशान होने के बाद हम क्षेत्रवासियों को अपनी गुहार आपके समक्ष रखना पड रही है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget