नागदा - ओधोगिक पेंशनरों द्वारा सांसद फिरोजिया को पेंशन बढोतरी में हो रही देरी से अवगत कराया



Nagda(mpnews24)।  वरिष्ठ नागरिक व पेंशनर महासंघ द्वारा पेंशन बढ़ोतरी में हो रही देरी के लिए आयोजित आमसभा में सांसद अनिल फिरोजिया ने उपस्थित होकर आश्वस्त किया कि आपकी मांगो के लिए केंद्रीय श्रम मंत्री से चर्चा कर शीघ्र निराकरण करवाया जाऐगा।
कन्याशाला चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री फिरोजिया का स्वागत महासंघ संरक्षक सुल्तानसिंह शेखावत, प्रेम भाटिया ने किया। कार्यक्रम में नागदा में निवासरत 5000 पेंशनरधारी श्रमिको के हस्ताक्षर युक्त पेंशन बढ़ोतरी फार्म सांसद को भेंट किये गए। संरक्षक श्री शेखावत ने सांसद फिरोजिया के समक्ष पेंशन में आ रही अड़चनों को सिलसिलेवार तरीके से रखा और कहा कि हम सभी सांसदों को भी मेल द्वारा ज्ञापन प्रेषित कर रहे है। सम्पूर्ण देश मे साढ़े चार करोड़ पीएफ पेंशनर श्रमिक के 20 करोड़ परिवार है उनमें से 17000 से अधिक पेंशनर तो उज्जैन संसदीय क्षेत्र में निवासरत है। यदि हुआ तो हम पेंशनर दिल्ली जाकर भी अपनी मांगों को उठाएंगे। पूर्व विधायक दिलीप शेखावत ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन महासंघ महासचिव गिरधारीलाल सोनी ने किया। कार्यक्रम में ग्रेबियल फर्नाडीस, पारसनाथ साहू, सत्यनारायण परमार, गोपाल गुंजाल, अजय भटनागर, महेश शर्मा, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शेखावत, भूपेंद्र सिंह बुन्देला, विजय पाराशर, सुरेश पांचाल, बालमुकुंद बुआ, दिपक देशमुख आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget