नागदा - लापरवाही कहीं बढा न दे संक्रमण का दायरा, मुंबई-दिल्ली का मुख्य जंक्शन है नागदा



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के दुसरा दौर काफी तेजी से संक्रमण का दायरा बढा रहा है। नागदा जो कि मुम्बई-दिल्ली के मध्य स्थित होकर पश्चिम रेल्वे का मुख्य जंक्शन है। प्रदेश सरकार द्वारा महामारी के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन क्षेत्र में बसों की अपेक्षा रेल से अत्यधिक यात्री मुम्बई एवं दिल्ली दोनों और से प्रतिदिन आते है। बावजुद इसके न तो रेल्वे स्टेशन पर स्केनिंग की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है और ना ही बाहर के प्रदेशों से आने वाले यात्रीयों की सुध स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानिय प्रशासन ले रहा है। ऐसे में महामारी का यदि दुसरे चरण में असर ज्यादा बढा तो क्षेत्र में स्थिति संभालना मुश्किल हो सकता है।

कलेक्टर के आदेश हवा, नहीं हो रहा सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन
जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा कोरोना महामारी के बढते प्रभाव को देखते हुए जिले में धारा 144 प्रभावशील करते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए भी गाईड लाईन जारी की है, लेकिन स्थानिय प्रशासन की बेरूखी के चलते न व्यवसायी कलेक्टर की गाईड लाईन का पालन कर रहे है। और ना ही नागरिक। ऐसे में कोरेाना महामारी का खतरा क्षेत्र में बढता हुआ दिखाई दे रहा है। वर्तमान में शहर में एक बार पुनः संक्रमित मरीजों का आंकडा डेढ दर्जन को पार कर गया है। ऐसे में यदि समय रहते स्थानिय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग नहीं चेता तो आने वाले समय में महामारी का विक्राल रूप भी देखने को मिल सकता है।

आफिस से दिए जा रहे दिशा निर्देश, फिल्ड में एक भी अधिकारी नहीं
महामारी का दुसरा दौर तेजी से प्रदेश में पैर पसार रहा है लेकिन इसको लेकर न तो स्थानिय प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है और ना ही स्वास्थ्य विभाग का अमला। आलम यह है कि प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ कार्यालयों में बैठकर कर निर्देश जारी कर रहे हैं न तो फिल्ड में कोई वरिष्ठ अधिकारी दिखाई दे रहे हैं और ना ही स्वास्थ्य विभाग का अमला। मात्र पुराने बस स्टेण्ड पर समझाईश हेतु कुछ पुलिस जवानों एवं नपाकर्मीयों को तैनात किया गया है जो समझाईश आदि दे रहे है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राजस्व विभाग के किसी भी अधिकारी को व्यवसाईयों से सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने हेतु हिदायत कोई नहीं दे रहा है। ऐसे में महामारी का खतरा काफी बढ गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget