Nagda(mpnews24) - दिनांक 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर स्थानीय कन्याशाला चौराहा, भगतसिंह चौक पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की 90वीं पुण्यतिथि पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं एटक द्वारा एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीदो के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड जयन्त बोराल ने किया एवं अध्यक्षता कामरेड जाहिद खान ने की। सभा को का. महेश सोनी, का. दिलीप पांचाल, का. हृदयचंद, का. अमृतलाल जाटवा, का. लोकुमल खत्री, का. नटवरसिंह यादव, का. हरपालसिंह तथा नागदा के युवा कवि सुग्रीव गुप्ता ने अपनी कविता के माध्यम से शहीदो श्रद्धांजली अर्पित की।
कामरेड नटवरसिंह यादव ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के सारे सार्वजनिक उपक्रम पूंजीपतियों के हवाले किये जा रहे है। महंगाई अपनी ऊँचाई पर है। आम जनता को संसाधनों के लिये तरसना पड़ रहा है। का. जाहिद खान ने भी अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्तमान परिस्थिति पर चिन्ता प्रकट की एवं श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर का. जयप्रकाश सोनी, का. मंजुर खान, का. सोमदेव पाल, का. रमेशचन्द्र, का. लालचन्द्र, का. नागर आदि उपस्थित थे।
कामरेड नटवरसिंह यादव ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के सारे सार्वजनिक उपक्रम पूंजीपतियों के हवाले किये जा रहे है। महंगाई अपनी ऊँचाई पर है। आम जनता को संसाधनों के लिये तरसना पड़ रहा है। का. जाहिद खान ने भी अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्तमान परिस्थिति पर चिन्ता प्रकट की एवं श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर का. जयप्रकाश सोनी, का. मंजुर खान, का. सोमदेव पाल, का. रमेशचन्द्र, का. लालचन्द्र, का. नागर आदि उपस्थित थे।
Post a Comment