Nagda(mpnews24)। एक वर्ष बीत जाने के बावजुद भी भाजपा सरकार ने नागदा को जिला बनाने की अंतिम प्रक्रिया गजट नोटिफिकेशन कर दावे/आपत्ति आंमत्रित करने की कार्यवाही नहीं की है। जिससे उनकी कथनी और करनी स्पष्ट हो रही है।
यह आरोप लगाते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहां है कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के दावे कर रही है वहीं दुसरी ओर नागदा के सम्पूर्ण विकास की चाबी नागदा को जिला बनाने की अंतिम कार्यवाही प्रांरभ नहीं की है। कमलनाथ सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व 18 मार्च 2021 को नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव मंत्री परिषद् में सर्व सम्मति से स्वीकृत कर दिया था लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस सरकार के गिर जाने से गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही नहीं हो पायी थी।
श्री गुर्जर ने बताया कि नागदा को जिला बनाने के लिए अंतिम प्रक्रिया गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही कर दावे/आपत्तियाॅं आमंत्रित की जाना है लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जानबुझकर गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे भाजपा नेताओं की कथनी और करनी आमजन के सामने स्पष्ट रूप से दिख रही है।
श्री गुर्जर ने कहां कि भाजपा नेताओं को नागदा को जिला बनाने का मुद्दा सिर्फ विधानसभा चुनाव के समय ही याद आता है और उनके द्वारा लगातार वर्ष 2013 एवं 2018 के विधानसभा चुनावों से पूर्व नागदा को जिला बनाने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव हो जाने के बाद ही भाजपा नेता नागदा को जिला बनाने के अपने वादे को भुल जाते है।
श्री गुर्जर ने कहां कि हमने विधानसभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम नागदा को जिला बनाने की कार्यवाही करेगें हमने हमारे वादे को पुरा करते हुए कमलनाथ सरकार के मात्र 15 महिनों के कार्यकाल में ही मंत्री परिषद् में प्रस्ताव पास कर नागदा को जिला बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था और यदि कांग्रेस सरकार एक माह और नहीं गिरती तो निश्चित रूप से हम नागदा को अब तक जिला बनवा चुके होते।
श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि क्षैत्र के सर्वागिण विकास हेतू नागदा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दावे/आपत्ति आमंत्रित करवाये जिससे नगर का विकास तीव्र गति से हो सके।
Post a Comment