श्री गुर्जर ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण हेतू थ्री स्टार रेटिंग के लिए नागदा नगर पालिका प्रशासक व सी.एम.ओ. लगातार चूनी हुई परिषद् से अच्छा कार्य करते हुए नगर की सडकों का डामरीकरण व दुरस्तीकरण का कार्य कर रहे है पुरे नगर को पेंटिग, सजावट व अन्य कार्य करवाए जा रहे है।
श्री गुर्जर ने कहा कि एक समय था कि बिरलाग्राम को उद्योग द्वारा सडकों एवं सौन्दर्यीकरण की श्रेष्ठता की तुलना अच्छे शहरों से की जाती थी लोग घुमने के लिए बिरलाग्राम जाते थे वहीं आज बिरलाग्राम क्षैत्र की सडके जर्जर अवस्था में है।
श्री गुर्जर ने कहा कि बिरलाग्राम क्षैत्र नागदा नगर पालिका का ही हिस्सा है। बिरलााग्राम की मुख्य सडक जिसपर प्रतिदिन उद्योगों में जाने वाले मजदुरों के अलावा जनसेवा तथा ग्रामीण क्षैत्र में आने-जाने वाले लोग भी इस सडक का उपयोग करते है तथा नागदा नगर की आधी आबादी बिरलाग्राम क्षैत्र में निवास करती है उक्त सडक खराब होकर सडकों पर कई जगह गड्डे हो चुके है। बिरलाग्राम क्षैत्र में गार्डन व काॅलोनियां भी है रोड का निर्माण तथा साफ-सफाई व अन्य कार्य होने से स्वच्छता सर्वेक्षण हेतू आने वाली टीम के समक्ष नगर पालिका का दावा मजबुत होगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल के समय भी उद्योग द्वारा कई कार्य करे गए। नगर थ्री स्टार रेटिंग के लिए नागदा का नम्बर लगे इस हेतू बिरलाग्राम क्षैत्र में सडक, नालियां, गार्डन को सुन्दर, सुव्यवस्थित कर नगर हित में अपना योगदान दें।
Post a Comment