Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी के चलते गांव पाडल्या कलां में आयोजित होने वाली वर्षों पुरानी परंपरा चूल आयोजन इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रतीकात्मक रूप से आयोजित की गई। इस दौरान चुल पर चलने वाले श्रद्धालु दर्शन कर भगवान श्री नीलकंठेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान महंत रमेश पर्वत, आत्माराम अंकिता, रतनलाल पांचाल, नागेश्वर पांचाल, बंटु बोडाना अशोक चैधरी भरत चैधरी इत्यादि व्यवस्था संभाली।
Post a Comment