श्री गुर्जर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 1300 के लगभग है विद्यार्थियों की संख्या के मान से विद्यार्थियों को बैठने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। शासन द्वारा जहां विद्यार्थियों संख्या के मान से कक्षों की आवश्यकता है वहां के प्रस्ताव शासन ने प्राथमिकता से मांगे है। शासकीय महाविद्यालय में पर्याप्त खुली भूमि भी उपलब्ध है जहां पर नये कक्षों का निर्माण किया जा सकता है।
श्री गुर्जर ने बताया कि पूर्व में खाचरौद महाविद्यालय के भवन निर्माण, 5 प्रयोगशाला एवं 6 क्लास रूम निर्माण तथा अन्य उन्नयन कार्य हेतू 4 करोड 93 लाख 21 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। शिक्षा में और गुणवत्ता आए, सब को शिक्षा का लाभ मिले ‘‘सब पढे सब बढे’’ तो राष्ट्र का सर्वागिण विकास का लक्ष्य पूर्ण हो सके ऐसे प्रयास किए जा रहे है।
Post a Comment