नागदा - पित्रामल सायलो केन्द्र का विधायक ने किया निरीक्षण
Nagda(mpnews24)। सायलो बोरखेडा पित्रामल में हो रही समर्थन मुल्य पर गेहूॅं खरीदी का विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा निरीक्षण किया। श्री गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित सायलो प्रभारी को उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए छाया, पीने का पानी जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ किसानो को गेहूॅं तौलने में ज्यादा समय न लगे तथा सही तौल और समय पर भुगतान हो ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है तथा किसानों से चर्चा कर उनकी परेशानियों व समस्याओं को जाना। सायलो पर 20 कि.मी. से अधिक दुरी से आने वाले किसानों को उनके वाहनो का किराया, भाडा भी सायलो दे इसकी मांग भी शासन से की गई है।
Post a Comment