दो नामचिन विद्यालय के शिक्षक संक्रमित
कोरोना की पहली लहर में प्रशासनिक कसावट के चलते शहर में संक्रमण का दायरा काफी कम ही रहा था। लेकिन दुसरी लहर में पहली बार किसी विद्यालय के शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। वहीं यह चिंता का विषय इसलिए भी बन गया है क्योंकि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाऐं वर्तमान में प्रारंभ है। ऐसे में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले विद्यार्थीयों के अभिभावकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई है। बताया जाता है कि एक शिक्षक के परिजन के कोरोना पाॅजिटिव होने तथा उसके बाद उनकी रिर्पोट भी पाॅजिटिव आई है। साथ ही एक अन्य नामचिन विद्यालय के शिक्षक के भी पाॅजिटिव होने की जानकारी मिली है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय को सेनेटाईज किए जाने की सूचना भी मिली है।
1 से 8 तक की क्लासेस 15 अप्रैल तक बंद
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30 मार्च को जारी निर्देश जारी कर कहा है कि विभागीय समीक्षा बैठक 4 दिसम्बर 2020 में लिये गये निर्णय अनुसार 1 से 8 तक की कक्षाऐं 31 मार्च 21 तक बंद रखी गई थी। कोरोना की प्रदेश में दुसरी प्रभावी लहर को देखते हुए उक्त आदेश को संशोधित कर अब 1 से 8 तक की कक्षाओं को 15 अप्रैल तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय यथावत संचालित होते रहेंगे।
Post a Comment