यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि एनएसयुआई के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मांग की थी कि पीजी के विद्यार्थियों को असाईनमेंट के आधार पर परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया था वहीं युजी क्लास का टाईम टेबल घोषित कर दिया गया था जितने दिन पीजी की क्लासे लगी थी उतने ही दिन युजी की भी क्लासे लगाई गई थी लेकिन पीजी की क्लास को जनरल प्रमोशन देना विद्यार्थियों के साथ भेदभाव था जिसको लेकर मेरे द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को दिनांक 19 मार्च को पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि आये दिन कोरोना संक्रमण बढाता जा रहा है वहीं कई जगह लाॅकडाउन लगाया गया है ऐसे में युजी क्लास के विद्यार्थियों की परीक्षा लेना उनकी जान से खिलवाड हो सकता है और जब पीजी के विद्यार्थियों को असाईनमेंट के आधार पर परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है तो युजी के विद्यार्थियों के लिए भी इस तरह का निर्णय क्यों नहीं लिया सकता या फिर ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाए यह मांग मेरे द्वारा की गई थी वहीं मुख्यमंत्री द्वारा पत्र के जवाब में आश्वस्त किया गया था कि आपके द्वारा की गई मांग को उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया गया है उस पर जल्दी ही विचार किया जाएगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि आज उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया कि स्नातक प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
युजी क्लास की परीक्षा ओपन बुक से आयोजित होने पर पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, मुक्तेश सेन, अमन रघुवंशी, दिपक परमार, पायल जायसवाल, जितेन्द्र वाद्येला, अजय धनेरिया, उमेश पोरवाल, अनुराग पोरवाल, राहुल चैधरी, कार्तिक चैधरी, संतोष व्यास, हिमेश राठौर, सुभाष गुर्जर, कानिका बैंस, आशीष चैहान, ईश्वर परमार, मिताली सोनगरा, निकिता ररोतिया, खुशी पोरवाल, सोना पाटीदार, अंजली टांक, अंजली जायसवाल, सुहानी मण्डोरा, शिवानी सोलंकी, हर्षित पोरवाल, बलरामसिंह पंवार, जयंत शर्मा, धर्मेन्द्र भाटी आदि ने विधायक श्री गुर्जर का हर्ष व्यक्त किया।
Post a Comment