अध्यक्ष श्री जैन ने विगत कोरोनाकाल में नगर में समाजजनों के सहयोग से करीब 270 राशन कीटों का वितरण किया था जिसकी लागत 3 लाख रूपये के लगभ थी। जो जरूरतमंद परिवारों को प्रदान की गई थी। पशु-पक्षियों के लिए अनाज एवं आटे की रोटियों में भी सहयोग किया गया था। मुक्तिधाम पर बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सीयाॅं प्रदान की गई। महिदपुर रोड पर आमजन हेतु सीमेंट की चेयर की व्यवस्था की गई थी और विगत कई वर्षो से सार्वजनिक प्याउ का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। शासकीय हाॅस्पिटल में कई जरूरत के सामान प्रदान किये गये। गौशाला में गायों के लिए किए जा रहे शेड निर्माण कार्य में सहयोग एवं पक्षियों के अनाज के लिए चबुतरे की व्यवस्था आदि कई सेवा कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कमल संचेत (जयपुर) एवं चयन समिति ने नागदा अध्यक्ष एवं रीजन सहसचिव मुकेश धोका को अवार्ड से सम्मानित किया।
मिडिया प्रभारी मनीष व्होरा ने बताया कि समाज की एवं नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं द्वारा ग्रुप अध्यक्ष एवं रीजन सहसचिव श्री धोका का बहुमान-सम्मान किया गया। अवार्ड सेरेमनी में नागदा से ग्रुप अध्यक्ष के साथ सचिव मनीष चपलोत एवं निलेश चैधरी ने भी शिरकत की।
Post a Comment