नागदा - नरसिंहगढ में श्री गुर्जर का भव्य स्वागत, पेयजल टंकी का किया भूमिपूजन



Nagda(mpnews24)।  क्षैत्र के हर गांव में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो इसलिए अधिक से अधिक योजना स्वीकृत कराना मेरा लक्ष्य है।
यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम नरसिंहगढ में 59 लाख से निर्मित होने वाली 50 हजार लीटर पेयजल टंकी एवं माताजी मंदिर के पीछे विधायक निधि व मनरेगा से निर्मित होने वाली पुलिया व ग्राम अंतलवासा में विधायक निधि व मनरेगा से बनने वाली दो पुलिया के भूमिपूजन के अवसर पर कहीं।

क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर किया
श्री गुर्जर ने कहा कि 1993 से क्षैत्र की जनता का आर्शीवाद मुझे मिलता रहा है मेरे विधायक बनने के पूर्व विधानसभा क्षैत्र में न सडके थी, न ग्रीड थे न पर्याप्त मात्रा में डीपीयां थी न स्कूल थे न स्कूल भवन थे न आंगनवाडी थी न आंगनवाडी भवन थे न पीने के पानी की व्यवस्था थी न हेण्डपम्प थे सक्रिय प्रयासों का नतीजा है कि हमारे क्षैत्र में उन्नति व विकास दिख रहा है व क्षैत्र की जनता को मुलभुत सुविधा उपलब्ध हो पा रही है।

जिन्हें क्षैत्र की जनता ने नकारा, परंतु सत्ता के बल पर जनता को भ्रमित कर रहे
श्री गुर्जर ने कहा है कि क्षैत्र में कुछ ऐसी शक्तियां भी सक्रिय है जिन्हें क्षैत्र की जनता ने नकारा है परंतु सत्ता के बल पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है जनता को ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आजतक जब-जब भी क्षैत्र का प्रतिनिधित्व किया है राजनीतिक द्वैषता व ईष्र्या की राजनीति कभी नहीं की है कुछ लोगों को क्षैत्र की जनता ने स्पष्ट नकार दिया फिर भी कुछ लोग जबरन गांवों के विकास कार्यों में भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यों में अपनी सहभागिता का ढिढोंरा पीट रहे है।

श्री गुर्जर ने कहा कि बरखेडा जावरा, आक्याजागीर, पानवासा, बेहलोला, घुडावन, बुरानाबाद, दुपडावदा, बरथुन, नंदवासला, सिमरोल आदि गांवो में पेयजल टंकी, सम्पवेल, पम्प हाउस, पाईप लाईन तथा हर घर को नल कनेक्शन देने की स्वीकृति होकर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इन गांवों के प्रस्ताव शासन को प्रेषित
श्री गुर्जर ने बताया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हेतू निम्न योजनाओं के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये गये है जिनमें प्रमुख रूप से ग्राम घिनौदा, नापाखेडी, पाडल्याखुर्द, गोठडा, रामनगर, धतुरिया, मालाखेडी, जलवाल, बरामदखेडा, अंतलवासा, खाताखेडी, निमाडी, कडियाली, पिपलौदा पंथ, सोनचिडी, भाण्डला, कंथारखेडी, जलोद, सिपाहेडा, वाचाखेडी, कमठानी, चकनारायणगढ, ब्राह्मणखेडी कलां, सुरेल, संदला, मडावदी, मीण, श्रीबच्छ, फर्नाखेडी, केशरिया, डोडिया, चोकी, बरलई, पालना, लुसडावन, बागेडी, चंदवासला, लसुडिया खेमा, सण्डावदा, सकतखेडी आदि गांव में शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होकर इन गांवों में नल जल योजना का लाभ मिलेगा।

श्री गुर्जर ने यह भी कहां कि 1000 से 2500 जनसंख्या वाले क्षैत्र के 34 गांवों, 350 से 700 जनसंख्या वाले 22 गांवों की डी.पी.आर. बनकर स्वीकृति हेतू शासन को भेज दी गई है शीघ्र ही इसकी स्वीकृति होगी।

इन्होनंे किया संबोधित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों व अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला व साफा बांधकर स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणजनों ने बैण्ड बाजे के साथ गांव में जुलुस निकालकर भव्य स्वागत किया गया तथा उसके पश्चात भूमिपूजन स्थल पर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष बरखेडावाला ने किया। आभार हीरालाल पटेल ने माना। कार्यक्रम को पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रामलाल मुकाती, जिला पंचायत सदस्य विनोद परासिया, जनपद सदस्य निर्भयराम चन्द्रवंशी, भरत परमार ने सम्बोधित किया।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सरपंच भगवंताबाई चन्द्रवंशी, सरदार पटेल, कैलाश पहलवान, भुवानसिंह पहलवान, देवकरण मंत्री, कालूसिंह चावडा, दिपक गुर्जर, बल्लु गुर्जर, मुकेश मालवीय, रूपसिंह, चेन सिंह, नारायणसिंह जाधव, अर्जुनसिंह जाधव, नारायणसिंह पंवार, मंगल पटेल, बहादुरसिंह पटेल, भेरूलाल परमार, चतरसिंह पंवार, दरबारसिंह पंवार, महिपालसिंह जाधव, कमलसिंह, बापूसिंह, भादर सिंह, भेरूदास शर्मा, बद्रीलाल पोरवाल, रतनलाल पोरवाल, तेजसिंह जाधव, दिलीपसिंह पंवार, भेरूलाल डाबी, मुकेश सेन, राधेश्याम बैरागी, कैलाश चैधरी, मदन चैधरी, राधेश्याम राठौर, इदरीस खान, भानू सिंह, नमित वनवट, मांगीलाल चन्द्रवंशी, अशोक चन्द्रवंशी, राजु चन्द्रवंशी, किशन चन्द्रवंशी, अंतरलाल चन्द्रवंशी, मोहनलाल चन्द्रवंशी, राधेश्याम भील,अमृत चन्द्रवंशी, राजु चन्द्रवंशी, जसवंत पटेल, रामलाल मालवीय आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget