नागदा - एक बजते ही सडकों पर उतरा प्रशासन का अमला, सख्ती से बंद करवाऐ बाजार



Nagda(mpnews24)।  कोरोना संक्रमण के लगातार बढते मामलों के बाद प्रशासन ने अब अपना सख्त रूख दिखाना आरंभ कर दिया है। गुरूवार को जिला कलेक्टर द्वारा दी गई छूट के बाद दोपहर के एक बजते ही पुरा प्रशासनिक अमला सडकों पर निकला आया तथा संपूर्ण बाजार को बंद करवा दिया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते ही जा रहे हैं तथा संक्रमण की चैन को तोडने के लिए यह अत्यंत ही आवश्यक है कि फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। प्रशासन विगत तीन-चार दिनों शहर के व्यापारियों से आग्रह कर रहा था कि वह कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए अपने प्रतिष्ठान गाईड लाईन के अनुसार ही खोले। परन्तु लगातार शहर में गाईड लाईन एवं निर्देशों की उवहेलना हो रही थी। इसी के चलते प्रशासन को अब सख्ती बरतना पड रही है।

पैदल किया पुरे शहर का भ्रमण
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री खरे, उपनिरीक्षक एवं नपा की टीम ने गुरूवार की दोपहर को पुरे शहर का पैदल भ्रमण कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की हिदायत दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने जो भी प्रतिष्ठान नियमों के विरूद्ध खुले हुए थे उन्हें समझाईश एवं सख्ती के साथ बंद करवाया।

बुधवार को फिर 10 संक्रिमत मरीज मिले
बुधवार की देर रात को जारी हेल्थ बुलेटीन में फिर 10 संक्रमित मरीज मिले है। बताया जाता है कि शहर में लगातार संक्रमण का आंकडा बढता ही जा रहा है। देर रात को तो प्रशासनिक संख्या की जानकारी मिलती है, वहीं निजी तौर पर सीटी स्कैन एवं अन्य माध्यमों से जानकारी मिलने के बाद कई मरीज उज्जैन-इन्दौर-देवास-रतलाम आदि स्थानों पर अपना उपचार करवा रहे है। शहर में वर्तमान में 400 से 500 ऐसे लोग है जो किसी न किसी प्रकार के लक्षणों से वर्तमान में ग्रसित हैै। वहीं कोरोना का नया वेरियेंट आरटीपीसीआर जांच में डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन संक्रमण बहुत ही तेजी से फैला रहा है।

इन स्थानों पर मिले संक्रमित मरीज
बुधवार को जिन स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले है उनमें 9 पाॅजिटिव मरीज शहर से है वहीं एक ग्रामीण क्षेत्र है। नागदा शहर में चिकित्सालय मार्ग, पटेलगली, पाडल्यारोड, 56-ब्लाॅकद्व पुलिस थाना मंडी,  प्रकाश नगर मेें 2, केमिकल स्टाफ कॉलोनी, बिरलाग्राम थाना प्रमुख हैं।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget