नागदा - कोरोना से लडाई में मिला ग्रेसिम उद्योग का साथ, प्रदान की सामग्री



Nagda(mpnews24)।  वर्तमान में पुरा देश कोरोना से लडाई लड रहा है। जहाॅं देशवासी इस महामारी को हर हाल में हराने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं वहीं औद्योगिक घराने भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए आगे आ रहे है।
गुरूवार को आदित्य बिरला उद्योग समुह की कम्पनी ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टेपल फायबर डिविजन द्वारा सीएसआर के कोरोना महामारी से लडाई हेतु विभिन्न सामग्री नगर पालिका नागदा को प्रदान की। नपा प्रशासक एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे के प्रतिनिधियों द्वारा उद्योग द्वारा प्रदान की सामग्री को प्राप्त किया।
उद्योग के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि ग्रेसिम युनिट हेड के. सुरेश के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वायएस रघुवंशी के मार्गदर्शन में उक्त सामग्री को प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग केवल प्रशासनिक अमले एवं स्वास्थ्य विभाग की नहीं है। इसके लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को आगे आना होगा तीाी हम इस जंग को जीत सकेंगे। इसी श्रृंखला में ग्रेसिम सामाजिक उत्तर दायित्व विभाग द्वारा नगर पालिकिा को 100 की 7000 बाॅटल सेनेटाईजर, 5 लीटर की 200 केन सेनेटाईजर, 5000 हाथ के दस्ताने, 50 आॅक्सीमीटर एवं 10000 फेस माॅस्क आदि सामग्री नपा को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त सामग्री नगर पालिका नागदा के कोरोना योद्धाओं द्वारा समाज को संक्रमण से बचाऐ जाने के लिए जो जंग लडी जा रही है उनके बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर श्री व्यास के अलावा उद्योग के सतीश भूवीर एवं जीवन पोरवाल के अलावा नपा अधिकारी निलेश रघुवंशी एवं एसडीएम रीडर महेन्द्र आरोडा उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget