Nagda(mpnews24)। नगर पालिका द्वारा गुरूवार को विभिन्न मोहल्लों में सेनेटाईजर का छिडकाव करवाया गया। गौरतलब है कि नपा द्वारा लगातार सेनेटाईजर का छिडकाव कोरोना महामारी से मचाव हेतु किया जा रहा है। नपा द्वारा टेक्टर-टेंकर के माध्यम से रामसहाय मार्ग, चन्द्रशेखर आजाद मार्ग आदि स्थानों पर सेनेटाईजर का छिडकाव किया गया।
Post a Comment